ETV Bharat / state

रेवाड़ी में चोरों ने एक साथ 4 दुकानों में लगाई सेंध, वारदात से पहले काटे सीसीटीवी के तार - कोसली की 4 दुकानों में चोरी

रेवाड़ी में चोरी (Theft in Rewari) की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. रेवाड़ी के बाद कोसली में एक साथ 4 दुकानों के ताले टूटने से पुलिस के रात्रिगश्त पर सवाल उठने शुरू हो गए हैं.

Theft in Rewari Theft in Kosli market theft in Rewari shops
Theft in Rewari : रेवाड़ी के कोसली में एक साथ 4 दुकानों के ताले टूटे, चोरों ने काटे सीसीटीवी कैमरे के तार
author img

By

Published : Dec 29, 2022, 12:23 PM IST

रेवाड़ी: शहर में चोरी की वारदात बढ़ती जा रही हैं. दो दिन पूर्व शहर के एक मार्केट में पांच दुकानों के (theft in Rewari shops) ताले तोड़ने की वारदात का अभी खुलासा भी नहीं हुआ था कि अब कोसली इलाके के बाजार (Theft in Kosli market) में मंगलवार रात को चोरों ने एक साथ 4 दुकानों के ताले तोड़कर पुलिस-प्रशासन को चुनौती दे डाली है. चोर वारदात के बाद दुकानों के शटर बंद कर फरार हो गए, जिसके कारण इस वारदात के बारे में बुधवार सुबह जानकारी मिल सकी. चोरों ने एक दुकान में लगे CCTV कैमरों के तार भी काट दिए, कोसली थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के अनुसार कोसली रेलवे रोड स्थित मदनलाल राजकुमार की किराना की दुकान से चोर लगभग 50 हजार रुपए का घी, तेल व अन्य सामान चोरी कर ले गए. इस दुकान में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए थे, चोरों ने दुकान में दाखिल होते ही इनके तार काट दिए. इसके बाद चोरों ने बाजार के मध्य स्थित घमंडी लाल व भूषण के जनरल स्टोर पर धावा बोला. चोर भूषण की दुकान में रखे 4 हजार व घमंडी लाल के गल्ले से 200 रुपए ले गए.

पढ़ें: झज्जर में चोरों ने एक साथ 9 दुकानों के ताले तोड़े, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

चोरों ने इसके साथ ही उमेश की दुकान के ताले भी तोड़ दिए, चोर कपड़े की इस दुकान से 700 रुपये व कीमती कंबल चोरी कर ले गए. चोर भागते समय दुकानों के शटर बंद कर गए, जिससे दुकानदारों को वारदात के बारे में अगले दिन सुबह उस समय पता चला, जब दुकानदार दुकान पर पहुंचे. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया. पुलिस अभी तक चोरों का कोई सुराग नहीं लगा सकी है. गौरतलब है कि सोमवार रात को चोर रेवाड़ी के नाईवाली चौक स्थित 5 दुकानों के ताले तोड़कर नकदी व कीमती सामान ले गए थे.

पढ़ें: अवैध खनन माफियों पर फरीदाबाद पुलिस का शिकंजा: दो आरोपी गिरफ्तार, रेत से भरे तीन ट्रक भी जब्त

रेवाड़ी: शहर में चोरी की वारदात बढ़ती जा रही हैं. दो दिन पूर्व शहर के एक मार्केट में पांच दुकानों के (theft in Rewari shops) ताले तोड़ने की वारदात का अभी खुलासा भी नहीं हुआ था कि अब कोसली इलाके के बाजार (Theft in Kosli market) में मंगलवार रात को चोरों ने एक साथ 4 दुकानों के ताले तोड़कर पुलिस-प्रशासन को चुनौती दे डाली है. चोर वारदात के बाद दुकानों के शटर बंद कर फरार हो गए, जिसके कारण इस वारदात के बारे में बुधवार सुबह जानकारी मिल सकी. चोरों ने एक दुकान में लगे CCTV कैमरों के तार भी काट दिए, कोसली थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के अनुसार कोसली रेलवे रोड स्थित मदनलाल राजकुमार की किराना की दुकान से चोर लगभग 50 हजार रुपए का घी, तेल व अन्य सामान चोरी कर ले गए. इस दुकान में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए थे, चोरों ने दुकान में दाखिल होते ही इनके तार काट दिए. इसके बाद चोरों ने बाजार के मध्य स्थित घमंडी लाल व भूषण के जनरल स्टोर पर धावा बोला. चोर भूषण की दुकान में रखे 4 हजार व घमंडी लाल के गल्ले से 200 रुपए ले गए.

पढ़ें: झज्जर में चोरों ने एक साथ 9 दुकानों के ताले तोड़े, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

चोरों ने इसके साथ ही उमेश की दुकान के ताले भी तोड़ दिए, चोर कपड़े की इस दुकान से 700 रुपये व कीमती कंबल चोरी कर ले गए. चोर भागते समय दुकानों के शटर बंद कर गए, जिससे दुकानदारों को वारदात के बारे में अगले दिन सुबह उस समय पता चला, जब दुकानदार दुकान पर पहुंचे. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया. पुलिस अभी तक चोरों का कोई सुराग नहीं लगा सकी है. गौरतलब है कि सोमवार रात को चोर रेवाड़ी के नाईवाली चौक स्थित 5 दुकानों के ताले तोड़कर नकदी व कीमती सामान ले गए थे.

पढ़ें: अवैध खनन माफियों पर फरीदाबाद पुलिस का शिकंजा: दो आरोपी गिरफ्तार, रेत से भरे तीन ट्रक भी जब्त

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.