रेवाड़ी: शुक्रवार को रेवाड़ी में चोरी (theft in rewari) की वारदात सामने आई है. खबर है कि कुतुबपुर मोहल्ला में चोरों ने एक घर में सेंध लगाई और 33 हजार रुपये की नकदी चोरी कर फरार हो गए. इस मामले में रामपुरा थाना पुलिस ने चोरी का केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. मिली जानकारी के अनुसार, मूलरूप से बिहार के सीतामढ़ी का रहने वाला विजय अपने परिवार के साथ 2 साल से रेवाड़ी में रहता है.
विजय शहर के मोहल्ला कुतुबपुर (rewari qutubpur mohalla) में बुद्धों माता मंदिर के पास किराये पर रहता है. सुबह करीब 11 बजे वो खाना खाकर अपनी रेहड़ी पर रेलवे स्टेशन चला गया, जबकि पत्नी घरों में काम करने पहले ही चली गई थी और बच्चे स्कूल में थे. विजय ने घर से निकले से पहले कमरे का ताला लगाया और फिर चाबी को कमरे के सामने रखी बैंच पर रख दिया. इसके बाद जब पत्नी घर आई तो कमरा खुला मिला. अंदर जाकर देखा तो अलमारी का सामान बिखरा पड़ा था.
ये भी पढ़ें- अंबाला पुलिस ने तीन नशा तस्कर को किया गिरफ्तार, करीब 1 करोड़ रुपये की हेरोइन बरामद
चेक किया तो अलमारी में रखे 33 हजार रुपये गायब मिले. उसने तुरंत विजय को फोन कर सूचना दी. सूचना के बाद विजय सीधे घर पहुंचा तथा मकान मालिक व पुलिस को सूचना दी. घटना के बाद रामपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद चोरी का केस दर्ज कर लिया है. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे भी चेक कर रही है, जिससे चोर का पता लगाया जा सके. पुलिस के मुताबिक जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा. साथ ही उनसे चोरी किए गए रुपयों की बरामदगी की कोशिश की जाएगी.