ETV Bharat / state

Rewari Crime News: रेवाड़ी में डीजे की दुकान से लाखों रुपये के सामान की चोरी - Haryana Crime News

रेवाड़ी मे चोरों ने डीजे की दुकान में सेंध मारी (theft in rewari DJ shop) है. दुकान का ताला तोड़कर चोरों ने लाखों रुपये का सामान पार कर दिया है. मामला पुलिस में दर्ज हो चुका है. पीड़ित की शिकायत के आधार पर पुलिस जांच कर रही है.

Rewari Crime News
रेवाड़ी में चोरी की घटना
author img

By

Published : Jan 7, 2023, 12:52 PM IST

रेवाड़ी: जिले के औद्योगिक कस्बा धारूहेड़ा में चोरों ने एक डीजे की दुकान में घुसकर लाखों रुपये की चोरी (theft in rewari DJ shop) की. चोर दुकान के अंदर से सारा सामान चोरी कर ले गए. सेक्टर-6 थाना पुलिस ने चोरी का केस दर्ज कर कार्रवाई भी शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक धारूहेड़ा के महेश्वरी गांव के रहने वाले पीड़ित रविन्द्र कुमार ने अपने गांव में ही शिव नगर सोहना रोड पर दुकान की हुई (theft incident in rewari) है.

बीती रात वह दुकान को बंदकर घर चला गया था. सुबह जब वह दुकान पर पहुंचा तो शटर तो बिल्कुल ठीक था, लेकिन शटर के साइड वाला दरवाजा टूटा हुआ था. रविन्द्र ने बताया कि जब उसने दुकान के अंदर जाकर चेक किया तो सारा सामान गायब मिला. चोर दुकान से 8 एंपलीफायर, 4 सार्फी लाइट, मिक्चर, 2 कोडलैस माइक, 2 हैलोजन, 20 LED लाइट और ड्रील मशीन के साथ ही सारा सामान चोरी कर ले गए.

यह भी पढ़ें-रेवाड़ी में ATM मशीन चोरी की कोशिश, सीसीटीवी में कैद वारदात

रविन्द्र ने बताया कि चोरी हुए सामान की कीमत 10 लाख रुपये है. रविन्द्र ने चोरी की सूचना तुरंत सेक्टर-6 थाना पुलिस को दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद चोरी का केस दर्ज कर लिया है. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे भी चेक कर रही है, जिससे चोरों का सुराग मिल सके. बता दें कि एक सप्ताह पहले ही रेवाड़ी के कुंड कस्बे में भी चोरों ने एक डीजे की दुकान में चोरी की थी. चोर पिकअप गाड़ी लेकर आए और शटर का ताला तोड़कर 5 लाख रुपये का सामान चोरी कर ले गए. इस वारदात का भी अभी तक खुलासा नहीं हो सका (Haryana Crime News) है.

रेवाड़ी: जिले के औद्योगिक कस्बा धारूहेड़ा में चोरों ने एक डीजे की दुकान में घुसकर लाखों रुपये की चोरी (theft in rewari DJ shop) की. चोर दुकान के अंदर से सारा सामान चोरी कर ले गए. सेक्टर-6 थाना पुलिस ने चोरी का केस दर्ज कर कार्रवाई भी शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक धारूहेड़ा के महेश्वरी गांव के रहने वाले पीड़ित रविन्द्र कुमार ने अपने गांव में ही शिव नगर सोहना रोड पर दुकान की हुई (theft incident in rewari) है.

बीती रात वह दुकान को बंदकर घर चला गया था. सुबह जब वह दुकान पर पहुंचा तो शटर तो बिल्कुल ठीक था, लेकिन शटर के साइड वाला दरवाजा टूटा हुआ था. रविन्द्र ने बताया कि जब उसने दुकान के अंदर जाकर चेक किया तो सारा सामान गायब मिला. चोर दुकान से 8 एंपलीफायर, 4 सार्फी लाइट, मिक्चर, 2 कोडलैस माइक, 2 हैलोजन, 20 LED लाइट और ड्रील मशीन के साथ ही सारा सामान चोरी कर ले गए.

यह भी पढ़ें-रेवाड़ी में ATM मशीन चोरी की कोशिश, सीसीटीवी में कैद वारदात

रविन्द्र ने बताया कि चोरी हुए सामान की कीमत 10 लाख रुपये है. रविन्द्र ने चोरी की सूचना तुरंत सेक्टर-6 थाना पुलिस को दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद चोरी का केस दर्ज कर लिया है. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे भी चेक कर रही है, जिससे चोरों का सुराग मिल सके. बता दें कि एक सप्ताह पहले ही रेवाड़ी के कुंड कस्बे में भी चोरों ने एक डीजे की दुकान में चोरी की थी. चोर पिकअप गाड़ी लेकर आए और शटर का ताला तोड़कर 5 लाख रुपये का सामान चोरी कर ले गए. इस वारदात का भी अभी तक खुलासा नहीं हो सका (Haryana Crime News) है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.