रेवाड़ी : शनिवार को रेवाड़ी में चोरी की घटना सामने आई है. चोरों ने पहले तीन घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया इसके बाद पंच के घर चोरी करने के इरादे से घुसे चोरों ने फायरिंग कर (Firing on punch in Rewari) दी. फायरिंग होने से निवर्तमान पंच घायल हो गया. जिन्हें इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है.
बता दें कि शनिवार की सुबह चोरों ने रेवाड़ी के औलांत गांव के कई घरों में धावा बोला. बताया जा रहा है कि तीन घरों में चोरी करने के बाद चोर गांव के निवर्तमान पंच विजय पाल के घर में घुस गए. विजयपाल को घर में चोरों की आहट सुनाई दी. विजय पाल ने चोरों का पीछा किया, लेकिन चोरों ने चोरी को अंजाम देने से पहले ही वहां से (theft incident in rewari ) भागने लगे.
यह भी पढ़ें-रोहतक में 5 करोड़ रुपये के मोबाइल लूट का मामला: एसटीएफ ने आरोपी को मध्यप्रदेश से किया गिरफ्तार
इस बीच विजय पाल ने ग्रामीणों के साथ चोरों का पीछा किया. भागते समय चोरों ने ग्रामीणों पर फायरिंग कर दी, जिसमें विजय पाल के पैर में गोली लगी है. विजय पाल को रेवाड़ी के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है. वहीं खोल थाना पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि तीनों घरों में कितने रुपये की चोरी हुई.
हालांकि वारदात के बाद से ग्रामीण दहशत में हैं. निर्वतमान सरपंच अनिल ने बताया कि शनिवार की सुबह करीब साढ़े 3 बजे चोर गांव में दाखिल हुए थे. जब ग्रामीण चोरों का पीछा कर रहे थे तो इसी दौरान पंच विजय पाल को गोली लग गई. उन्होंने बताया कि चोरों ने गांव के कालू के घर से करीब 45 हजार कैश और लाखों के आभूषण, महेश के घर से करीब 11 हजार कैश और सोने-चांदी के आभूषण और प्रकाश के घर से संदूक उठाकर ले जा रहे थे. लेकिन ग्रामीणों के पीछा करने पर चोरों ने प्रकाश की संदूक को वहीं छोड़ दिया.