ETV Bharat / state

Theft in Rewari: रेवाड़ी में मंदिर का ताला तोड़कर चोरों ने दानपात्र से नगदी की पार

रेवाड़ी में मंदिर का ताला तोड़कर दानपात्र से चोरों ने नगदी चोरी कर (theft in rewari) ली. मंदिर में जब प्रधान पूजा करने आए तो उन्हें दानपात्र खाली मिला. सूचना पुलिस को दी गई. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

Theft in Rewari
रेवाड़ी में चोरी
author img

By

Published : Dec 26, 2022, 8:48 AM IST

रेवाड़ी: जिले के भाड़ावास गांव स्थित जहारवीर गोगाजी मंदिर में चोरी हो (Theft from temple donation box in Rewari) गई. चोर बाबा गोरखनाथ की मूर्ति के सामने रखा दानपात्र उठा ले गए. मंदिर से करीब 200 मीटर दूर दानपात्र पड़ा मिला. लेकिन इसमें रखी नकदी गायब मिली. गांव भाड़ावास पुलिस चौकी ने मंदिर प्रधान की शिकायत पर चोरी का केस दर्ज कर लिया है.

मिली जानकारी के मुताबिक गांव भाड़ावास में जहारवीर गोगाजी मंदिर बना हुआ है. यहां बाबा गोरखनाथ की भी मूर्ति लगी हुई है. सभी मूर्ति के आगे दानपात्र रखे हुए हैं. सुबह के समय रोजाना की तरह जब मंदिर में पूजा करने मंदिर के प्रधान हंसराज पहुंचे तो बाबा गोरखनाथ की मूर्ति के सामने रखा दानपात्र गायब (Haryana theft case) मिला.

मंदिर प्रधान ने इसकी सूचना तुरंत अन्य ग्रामीणों को (theft in rewari) दी. सूचना के बाद मंदिर में बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए. आसपास तलाश की तो 200 मीटर दूर मंदिर का दानपात्र पड़ा मिला. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. सूचना के बाद गांव में स्थित चौकी से पुलिस मौके पर पहुंची. साथ ही मौके से फिंगर प्रिंट भी लिए.

यह भी पढ़ें-CIA पलवल ने 10 हजार रुपये के इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार

पुलिस के सामने जब मंदिर प्रधान और ग्रामीणों ने मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो उसमें 3 चोर आधी रात मंदिर में घुसते हुए साफ दिखाई दिए. साथ ही चोर कैमरे में दानपात्र को उखाड़े हुए भी दिखे. तीनों चोरों ने कंबल ओढ़ा हुआ था. प्रधान हंसराज ने बताया कि दानपात्र को 17 दिसंबर को ही खोलकर उसमें से नकदी निकाली गई थी. फिलहाल, उसमें करीब 2 हजार रुपए थे. पुलिस ने चोरी का केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी (theft in Haryana) है.

रेवाड़ी: जिले के भाड़ावास गांव स्थित जहारवीर गोगाजी मंदिर में चोरी हो (Theft from temple donation box in Rewari) गई. चोर बाबा गोरखनाथ की मूर्ति के सामने रखा दानपात्र उठा ले गए. मंदिर से करीब 200 मीटर दूर दानपात्र पड़ा मिला. लेकिन इसमें रखी नकदी गायब मिली. गांव भाड़ावास पुलिस चौकी ने मंदिर प्रधान की शिकायत पर चोरी का केस दर्ज कर लिया है.

मिली जानकारी के मुताबिक गांव भाड़ावास में जहारवीर गोगाजी मंदिर बना हुआ है. यहां बाबा गोरखनाथ की भी मूर्ति लगी हुई है. सभी मूर्ति के आगे दानपात्र रखे हुए हैं. सुबह के समय रोजाना की तरह जब मंदिर में पूजा करने मंदिर के प्रधान हंसराज पहुंचे तो बाबा गोरखनाथ की मूर्ति के सामने रखा दानपात्र गायब (Haryana theft case) मिला.

मंदिर प्रधान ने इसकी सूचना तुरंत अन्य ग्रामीणों को (theft in rewari) दी. सूचना के बाद मंदिर में बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए. आसपास तलाश की तो 200 मीटर दूर मंदिर का दानपात्र पड़ा मिला. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. सूचना के बाद गांव में स्थित चौकी से पुलिस मौके पर पहुंची. साथ ही मौके से फिंगर प्रिंट भी लिए.

यह भी पढ़ें-CIA पलवल ने 10 हजार रुपये के इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार

पुलिस के सामने जब मंदिर प्रधान और ग्रामीणों ने मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो उसमें 3 चोर आधी रात मंदिर में घुसते हुए साफ दिखाई दिए. साथ ही चोर कैमरे में दानपात्र को उखाड़े हुए भी दिखे. तीनों चोरों ने कंबल ओढ़ा हुआ था. प्रधान हंसराज ने बताया कि दानपात्र को 17 दिसंबर को ही खोलकर उसमें से नकदी निकाली गई थी. फिलहाल, उसमें करीब 2 हजार रुपए थे. पुलिस ने चोरी का केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी (theft in Haryana) है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.