ETV Bharat / state

रेवाड़ी से झज्जर और गुरुग्राम की तरफ बढ़ा टिड्डी दल - रेवाड़ी में टिड्डी दल अलर्ट

रेवाड़ी से टिड्डी दल झज्जर और गुरुग्राम के ओर रवाना हो गया है. इस बात की जानकारी रेवाड़ी प्रशासन ने दी. उनका कहना है कि रेवाड़ी में रात में टिड्डी दल के पहुंचने से कम नुकसान हुआ है.

swarms of locust move from rewari to Jhajjar and gurugram
रेवाड़ी में टिड्डी दल हमला
author img

By

Published : Jun 27, 2020, 8:18 PM IST

रेवाड़ी: महेंद्रगढ़ जिले से रेवाड़ी जिले के गांव मंदौला में 26 जून को टिड्डी दल पहुंचा था. बाद में ये टिड्डी दल हवा के रुख के साथ रेवाड़ी के ब्लॉक जाटूसाना पहुंच गया और फिर वहां से झज्जर की ओर चला गया. टिड्डी दल के जाने से रेवाड़ी के लोगों ने राहत की सांस ली है. इस बात की जानकारी कृषि विभाग के एसडीओ दीपक कुमार ने दी.

उन्होंने बताया कि महेंद्रगढ़ से उनको सही जानकारी मिली थी. जिसकी वजह से उनको टिड्डी दल को भगाने में काफी मदद मिली है. रात्रि के समय टिड्डी दल फसलों को नहीं खाता. रात के समय ये टिड्डी दल जाटूसाना में पेड़ों पर ठहरा. अगर टिड्डी दल पेड़ों की जगह खेतों में या मिट्टी में ठहरता तो किसानों को काफी नुकसान होता.

रेवाड़ी से झज्जर और गुरुग्राम के लिए रवाना टिड्डी दल

साथ ही उन्होंने बताया कि ये टिड्डी दल 10 किलोमीटर लंबा और 6 से 8 किलोमीटर चौड़ा था. एक किलोमीटर में करीब 4 से 5 करोड़ टिड्डियां होती हैं. उन्होंने बताया कि 600 स्प्रे पंपों के जरिए कीटनाशक का छिड़काव कर 35 से 40 फीसदी झुंड का मार गिराया है. रेवाड़ी में नुकसान कम होने की वजह रात में टिड्डी दल की एंट्री है. कुछ जगह फसलों में नुकसान हुआ है. उनकी गिरदावरी की जाएगी, जिससे कि किसानों को मुआवजा मिल सके.

ये भी पढ़ें:-गुरुग्राम के शहरी इलाकों में घुसा टिड्डी दल, तेजी से बढ़ रहा दिल्ली की ओर

हरियाणा सरकार ने टिड्डी दल के हमले पर प्रशासन को अलर्ट कर दिया है. हरियाणा के रेवाड़ी, गुरुग्राम, झज्जर और महेंद्रगढ़ जिले में टिड्डी दल ने ज्यादा नुकसान किया है. रात में प्रवेश करने की वजह से झज्जर और गुरुग्राम की तुलना में रेवाड़ी में कम नुकसान हुआ है.

रेवाड़ी: महेंद्रगढ़ जिले से रेवाड़ी जिले के गांव मंदौला में 26 जून को टिड्डी दल पहुंचा था. बाद में ये टिड्डी दल हवा के रुख के साथ रेवाड़ी के ब्लॉक जाटूसाना पहुंच गया और फिर वहां से झज्जर की ओर चला गया. टिड्डी दल के जाने से रेवाड़ी के लोगों ने राहत की सांस ली है. इस बात की जानकारी कृषि विभाग के एसडीओ दीपक कुमार ने दी.

उन्होंने बताया कि महेंद्रगढ़ से उनको सही जानकारी मिली थी. जिसकी वजह से उनको टिड्डी दल को भगाने में काफी मदद मिली है. रात्रि के समय टिड्डी दल फसलों को नहीं खाता. रात के समय ये टिड्डी दल जाटूसाना में पेड़ों पर ठहरा. अगर टिड्डी दल पेड़ों की जगह खेतों में या मिट्टी में ठहरता तो किसानों को काफी नुकसान होता.

रेवाड़ी से झज्जर और गुरुग्राम के लिए रवाना टिड्डी दल

साथ ही उन्होंने बताया कि ये टिड्डी दल 10 किलोमीटर लंबा और 6 से 8 किलोमीटर चौड़ा था. एक किलोमीटर में करीब 4 से 5 करोड़ टिड्डियां होती हैं. उन्होंने बताया कि 600 स्प्रे पंपों के जरिए कीटनाशक का छिड़काव कर 35 से 40 फीसदी झुंड का मार गिराया है. रेवाड़ी में नुकसान कम होने की वजह रात में टिड्डी दल की एंट्री है. कुछ जगह फसलों में नुकसान हुआ है. उनकी गिरदावरी की जाएगी, जिससे कि किसानों को मुआवजा मिल सके.

ये भी पढ़ें:-गुरुग्राम के शहरी इलाकों में घुसा टिड्डी दल, तेजी से बढ़ रहा दिल्ली की ओर

हरियाणा सरकार ने टिड्डी दल के हमले पर प्रशासन को अलर्ट कर दिया है. हरियाणा के रेवाड़ी, गुरुग्राम, झज्जर और महेंद्रगढ़ जिले में टिड्डी दल ने ज्यादा नुकसान किया है. रात में प्रवेश करने की वजह से झज्जर और गुरुग्राम की तुलना में रेवाड़ी में कम नुकसान हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.