अंबाला: रेहड़ी-फड़ी वालों के कारण बाजारों में लग रहे जाम से निजात पाने के लिए नगर परिषद अंबाला ने कदम उठाने शुरू कर दिए हैं. इन रेहड़ी वालों को दीना की मंडी के साथ लगती जमीन अलॉट कर दी गई है, लेकिन रेहड़ी-फड़ी वाले यहां से जाने को तैयार नहीं है.
रेहड़ी वालों और नगर परिषद में तकरार!
बता दें कि लंबे समय से बाजारों में आए दिन लगने वाले जाम से निजात पाने के लिए नगर परिषद ने रेहड़ी और फड़ी वालों को यहां से हटाकर नई जगह अलॉट कर दी है. जिसमें दीना की मंडी और गांधी ग्राउंड के साथ लगते एरिया में उन्हें जगह अलॉट की गई है, लेकिन रेहड़ी और फड़ी वाले नगर परिषद की बात मानने को तैयार नहीं है.
बीते कल इसी को लेकर उन्होंने विरोध भी किया था और कहा था कि जब तक सभी रेहड़ी वालों को जगह अलॉट नहीं हो जाती वो यहां से अपनी रेहड़ी नहीं हटाएंगे. इसी को लेकर शनिवार को नगर परिषद के अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने दीना की मंडी में अलॉट किए गए कागजों को दोबारा चेक किया. साथ ही विरोध कर रहे रेहड़ी और फड़ी वालों से दोबारा कागज लेकर उनकी चेकिंग शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें- करनाल: प्रदेश के पहले लालडोरा मुक्त गांव में पहुंचेंगे सीएम और डिप्टी सीएम, ये है कार्यक्रम
कैंट रेहड़ी ओर फड़ी मार्केट के प्रधान का कहना है कि नगर परिषद ने जो भी ड्रॉ निकाले हैं, उसमें से केवल 100 लोगों को ही जगह अलॉट की गई है, जबकि मार्केट में लगभग 250 रेहड़ी और फड़ी वाले अपनी रोजी-रोटी चलाते हैं.
उनका कहना है कि नगर परिषद के कर्मचारी द्वारा उनके कागजों की जांच पड़ताल के लिए आए हैं और उन्होंने अपना विरोध जता दिया है. उन्होंने कहा कि जब तक उनके सभी लोगों को जगह नहीं अलॉट हो जाती तब तक वो यहां से नहीं हटेंगे.