रेवाड़ी: जिले में इनसो के स्थापना दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान पौधारोपण भी किया गय,. लेकिन इस कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन नहीं हुआ. लोग एक दूसरे से सट कर खड़े हुए और कई लोगों ने गलत तरीके से मास्क पहन रखा था.
वहीं, इस कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में इनसो कार्यकर्ता पहुंचे और रक्तदान किया. इनसो का 18वां स्थापना दिवस शिव चौक स्थित बालभवन में पौधरोपण और रक्तदान कर मनाया गया.
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जननायक सेवादल के राष्ट्रीय महासचिव महेश चौहान ने बताया कि कोरोना के चलते इस बार इनसो के द्वारा कोई बड़ा कार्यक्रम नहीं किया गया है बल्कि जिला स्तर पर इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित कर इनसो अपना स्थापना दिवस मना रहा है.
चौहान ने बताया कि रक्तदान शिविर और आई डोनेशन में पार्टी वर्ल्ड रिकॉर्ड बना चुकी है. इस बार कोरोना के चलते छोटे कार्यक्रम का आयोजन किया गया है वरना यहां पिछले साल की तरह हजारों की संख्या में भीड़ जुट जाती. सोशल डिस्टेंसिंग पर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि पिछले काफी दिनों से आपस में एक दूसरे से मिलना नहीं हुआ, अब कई महीनों बाद मिल रहे हैं तो रहा नहीं गया.
ये भी पढ़ें- फरीदाबाद: कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने परिवार पहचान पत्र वितरित किए