रेवाड़ी: लोकसभा चुनावों की सरगर्मियां खत्म होते ही धरातल पर चल रहे विकास कार्यों को पूरा कराने के लिए अब जिला प्रशासन ने भी कमर कस ली है. इसी सिलसिले में रेवाड़ी की एसडीएम अलका चौधरी ने रेवाड़ी नगर परिषद की ओर से शहर में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की. साथ ही एसडीएम ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए.
बता दें कि रेवाड़ी नगर परिषद ने शहर के अलग-अलग हिस्सों में करोड़ों रुपये की लागत से सड़कों और गलियों का निर्माण कराया जा रहा है. जिनमें कुछ कार्य पूरे हो चुके हैं तो कुछ अभी निर्माणाधीन है. इसी को लेकर एसडीएम ने शहर के वार्ड-23 के अलावा विजय नगर, विकास नगर, सेक्टर-3 हाउसिंग बोर्ड सहित अनेक जगहों पर चल रहे कार्यों की मॉनिटरिंग की.
उन्होंने बताया कि अभी तक चेक किए गए कार्य लगभग ठीक पाए गए हैं. जहां पर कुछ कमियां नजर आई उन्हें ठीक करने के निर्देश दिए गए हैं. फिर भी अगर किसी निर्माण कार्य में कोई कमी पाई जाती है तो उसका निर्माण कार्य पुन: कराया जाएगा.