रेवाड़ी: प्रदेश में कोरोना के कहर को देखते हुए जिलों को रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन बांटा गया है. वहीं रेवाड़ी जिला को ग्रीन जोन वाली सूची में रखा गया है. बताया जा रहा है कि रेवाड़ी जिला को ग्रीन जोन में बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन द्वारा लगातार सख्त कदम उठाए जा रहे हैं. साथ ही लॉकडाउन के दौरान बेवजह घर बाहर निकलने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है.
लॉकडाउन के दौरान रेवाड़ी में सरकार और प्रशासन के आदेशों का सख्ती से पालन किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि रेवाड़ी में ग्रीन जोन में बनाने रखने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. रोटरी क्लब द्वारा शहर के प्रत्येक चौराहों पर जाकर कोरोना वायरस का डरावना टैटू बनाया जा रहा है. ताकि कोरोना वायरस को लेकर लोगों को जागरूक किया जा सके.
बता दें कि रेवाड़ी जिला ग्रीन जोन में प्रदेश के 22 जिलों में सबसे ऊपर स्थान पर है. बताया जा रहा है कि रोटरी क्लब द्वारा 50,000 मास्क रेवाड़ी जिले में बांटने का लक्ष्य रखा गया है. ताकि कोरोना को फैलने से रोका जा सके. साथ ही कोरोना वायरस के खिलाफ लोगों को जागरूक करने के लिए प्रत्येक चौराहे पर कोरोना वायरस के टैटू बनाए जा रहे हैं.
रोटी क्लब की सदस्य अंशु शर्मा और कुसुम ने बताया कि हमारा प्रयास है कि कोरोना की एंट्री रेवाड़ी जिले में ना होने दी जाए. इसके लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. प्रत्येक चौराहे पर कोरोना का टैटू बनाया जा रहा है. ताकि लोगों को जागरूक किया जा सके.
ये भी पढ़िए: प्रवासी मजदूर को उसके घर सुरक्षित पहुंचाएगी हरियाणा सरकार
रोटरी क्लब के जिला प्रधान जगमोहन अग्रवाल ने बताया कि शहर में कोरोना टैटू बनाने का एक ही मकसद है कि लोगों को जागरूक करना और कोरोना वायरस को फैलने से रोकना हैं. उन्होंने बताया की लोगों को लगातार समझाया जा रहा है कि बेवजह घर से बाहर न निकले. जरूरी काम होने पर ही घर से बाहर निकले. इसमें आपकी आपके परिवार की सुरक्षा है. उन्होंने बताया कि इस काम में उन्हें पुलिस प्रशासन का भी सहयोग मिल रहा है.