रेवाड़ी: रविवार को नेशनल हाइवे नंबर 11 पर भीषण सड़क हादसा (road accident in rewari) हो गया. इस सड़क हादसे में दो राजमिस्त्री की मौत हो गई. खबर है कि दोनों राजमिस्त्री काम खत्म कर बाइक से घर जा रहे थे. तभी रेवाड़ी की तरफ से आ रही ब्रेजा कार ने मिस्त्रियों की बाइक को सीधी टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही दोनों मिस्त्री घायल हो गए. दोनों की उपचार के दौरान मौत हो गई.
एक युवक की रेवाड़ी के नागरिक अस्पताल में मौत हुई, जबकी दूसरे ने उपचार के दौरान नारनौल के नागरिक अस्पताल में दम तोड़ा. कुंड चौकी पुलिस ने दोनों के शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार राजस्थान के सीकर जिले के दवाई थाना के गांव रामपुरा निवासी 36 वर्षीय इंदर राज और करीब 35 वर्षीय बलराम बाइक पर सवार होकर रेवाड़ी से नारनौल की तरफ जा रहे थे.
जब वो गांव पाडला के समीप पहुंचे तो रेवाड़ी की तरफ से आई एक ब्रेजा कार ने उनकी बाइक को टक्कर (car and bike collision in rewari) मार दी. जिससे दोनों बाइक से दूर जा गिरे. हादसे के बाद से कार चालक फरार चल रहा है. पुलिस के मुताबिक घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- कार की टक्कर के बाद 15 फीट उछलकर गिरे बाइक सवार, 2 की मौत और दो घायल
रेवाड़ी के खोल थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली कुंड चौकी इंचार्ज शीशराम ने बताया है कि कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया है औरमृतक युवकों के शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया. कार चालक मौके से ही कार छोड़कर फरार हो गया. कार को कब्जे में ले लिया गया है.