रेवाड़ी: हरियाणा में घने कोहरे का कहर जारी है. जिसके चलते प्रदेश में हादसों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. सोमवार को दिल्ली-जयपुर हाईवे पर भीषण सड़क हादसा हो गया. हादसे में दो ITI छात्रों की मौत हो गई. जबकि गंभीर रूप से घायल हुए एक युवक का इलाज निजी अस्पताल में जारी है. तीनों ही रेवाड़ी के रहने वाले बताए जा रहे हैं. तीनों युवक बाइक पर सवार थे. तभी हाईवे पर खड़े खराब ट्रक से उनकी बाइक जा टकराई. धारूहेड़ा थाना पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है. शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है.
जानकारी के मुताबिक घना कोहरा होने की वजह से दिल्ली-जयपुर हाईवे पर सड़क हादसा हो गया. प्रमोद, आशीष और रोहित तीनों आईटीआई के छात्र बताए जा रहे हैं. सोमवार को तीनों युवक एक साथ ट्रेनिंग के लिए निकले थे. इस दौरान घना कोहरा होने की वजह से हाईवे पर खड़ा ट्रक नजर नहीं आया और उनकी बाइक ट्रक में जा घुसी. हादसे में प्रमोद और आशीष की मौके पर मौत हो गई. जबकि रोहतक गंभीर रूप से घायल हो गया.
धारूहेड़ा थाना में तैनात एएसआई सुरेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों शवों का नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिए हैं. परिजनों की शिकायत के आधार पर ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: B.SC पास आरोपी ने फर्जी वेबसाइट बनाकर लोगों से ऐंठे करोड़ों रुपये, बिहार के पटना से चार गिरफ्तार
ये भी पढ़ें: दिल्ली के IGI एयरपोर्ट पर फ्लाइट में देर हुई तो भड़का पैसेंजर, पायलट को मारा मुक्का, वीडियो वायरल