ETV Bharat / state

रेवाड़ी में सड़क हादसा: डिवाइडर से टकराकर खेतों में गिरी स्कॉर्पियो, एक की मौत, दो घायल - रेवाड़ी में स्कॉर्पियो का एक्सीडेंट

रविवार को रेवाड़ी में सड़क हादसा हो गया. यहां दोस्त की शादी में गए तीन युवकों की स्कॉर्पियो कार तेज रफ्तार की वजह से डिवाइडर से जा टकराई. जिसकी वजह से एक की मौत हो गई, जबकी दो घायल हो गए.

road accident in rewari
road accident in rewari
author img

By

Published : Apr 23, 2023, 10:40 PM IST

रेवाड़ी: रविवार को रेवाड़ी में सड़क हादसा हो गया. दिल्ली जयपुर हाईवे पर स्कॉर्पियो कार असंतुलित होकर डिवाइडर से जा टकराई. इस हादसे में एक शख्स की मौत हो गई जबकि दो युवक घायल हो गए. हादसा होते ही आसपास के लोगों ने कार में फंसे युवकों को बाहर निकाला और इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से पास के अस्पताल में पहुंचाया.

बावल थाना पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. बताया जा रहा कि स्कॉर्पियो सवार तीनों अपने दोस्त की बारात में गए थे. बारात राजस्थान से रेवाड़ी के बावल के नैहाचना गांव आई थी. बावल नैहचाना गांव में मुकेश की बेटी की शादी बीती रात को हुई. जिला झुंझुन के गांव बडबर से बारात आई थी. इस विवाह में दूल्हे का दोस्त गांव चेरोड़ी निवासी देवेंद्र, भिवानी से अजय और दूल्हे के ताऊ का बेटा अमित स्कॉर्पियो में सवार होकर नैहचाना पहुंचे थे.

शादी के बाद वो स्कॉर्पियो में सवार होकर कस्बा कुंड के लिए निकल पड़े. जब वे हाईवे से गुजर रहे थे तो रफ्तार तेज होने के कारण स्कॉर्पियो असंतुलित हो गई और डिवाइडर से जा टकराई. इसके बाद कार पेड़ों को तोड़ते हुए सड़क से काफी दूर जा गिरी. इस हादसे में देवेंद्र की मौत हो गई और अजय व अमित गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने तीनों को रेवाड़ी के अस्पताल भिजवाया.

ये भी पढ़ें- ट्रक की टक्कर के बाद ऑटो में लगी आग, जिंदा जली डेढ़ साल की बच्ची, खाटू श्याम के दर्शन के लिए जा रहा था परिवार

जहां देवेंद्र को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया और दोनों घायलों का इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि स्कॉर्पियो पेड़ों को तोड़ते हुए सड़क से लगभग 8 फुट दूर खेतों में जा गिरी. हादसा इतना भयंकर था कि स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए. फिलहाल पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा दिया है.

रेवाड़ी: रविवार को रेवाड़ी में सड़क हादसा हो गया. दिल्ली जयपुर हाईवे पर स्कॉर्पियो कार असंतुलित होकर डिवाइडर से जा टकराई. इस हादसे में एक शख्स की मौत हो गई जबकि दो युवक घायल हो गए. हादसा होते ही आसपास के लोगों ने कार में फंसे युवकों को बाहर निकाला और इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से पास के अस्पताल में पहुंचाया.

बावल थाना पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. बताया जा रहा कि स्कॉर्पियो सवार तीनों अपने दोस्त की बारात में गए थे. बारात राजस्थान से रेवाड़ी के बावल के नैहाचना गांव आई थी. बावल नैहचाना गांव में मुकेश की बेटी की शादी बीती रात को हुई. जिला झुंझुन के गांव बडबर से बारात आई थी. इस विवाह में दूल्हे का दोस्त गांव चेरोड़ी निवासी देवेंद्र, भिवानी से अजय और दूल्हे के ताऊ का बेटा अमित स्कॉर्पियो में सवार होकर नैहचाना पहुंचे थे.

शादी के बाद वो स्कॉर्पियो में सवार होकर कस्बा कुंड के लिए निकल पड़े. जब वे हाईवे से गुजर रहे थे तो रफ्तार तेज होने के कारण स्कॉर्पियो असंतुलित हो गई और डिवाइडर से जा टकराई. इसके बाद कार पेड़ों को तोड़ते हुए सड़क से काफी दूर जा गिरी. इस हादसे में देवेंद्र की मौत हो गई और अजय व अमित गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने तीनों को रेवाड़ी के अस्पताल भिजवाया.

ये भी पढ़ें- ट्रक की टक्कर के बाद ऑटो में लगी आग, जिंदा जली डेढ़ साल की बच्ची, खाटू श्याम के दर्शन के लिए जा रहा था परिवार

जहां देवेंद्र को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया और दोनों घायलों का इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि स्कॉर्पियो पेड़ों को तोड़ते हुए सड़क से लगभग 8 फुट दूर खेतों में जा गिरी. हादसा इतना भयंकर था कि स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए. फिलहाल पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.