रेवाड़ी: दिल्ली जयपुर हाइवे पर बनीपुर चौक के पास कार ने एक सब्जी विक्रेता को टक्कर मार दी. अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. कसौला थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस ने फरार कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. अभी कार चालक की पहचान नहीं हो पाई है.
मिली जानकारी के अनुसार बावल क्षेत्र के मोहल्ला गुजरान चौक निवासी विजय कुमार बनीपुर चौक पर सब्जी की रेहड़ी लगाता है. सब्जी बेचने के बाद वो अपनी गाड़ी लेकर घर वापस लौट रहा था. इसी समय दिल्ली जयपुर हाईवे पर बनीपुर चौक पर पीछे से आई एक कार ने उसे टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही वो दूर जा गिरा. घायल हालत में आस-पास के लोगों ने उसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने दिल्ली जयपुर हाईवे पर लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से कार चालक की तलाश शुरू कर दी है.
कसौला थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया है कि विजय कुमार के परिजनों ने शिकायत दी है कि वो सब्जी बेचकर घर जा रहा था, तभी बनीपुर चौक पर एक कार चालक ने टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही उसके शरीर पर कई जगह चोट लग गई जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई. इसी आधार पर कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. दिल्ली जयपुर हाईवे के बनीपुर चौक पर भारी ट्रैफिक रहता है. फ्लाईओवर नहीं होने की वजह से लोग हाईवे को पार करते हैं. उसी वजह से अक्सर हादसे होते हैं.
ये भी पढ़ें- रेवाड़ी में ऑटो चालक ने पहले मारी टक्कर, फिर बाइक चालक के सिर पर चढ़ा टेम्पो का पहिया