रेवाड़ी: बावल के दिल्ली-जयपुर हाइवे स्थित रेलवे ओवरब्रिज पर सोमवार की सुबह एक बड़ा हादसा उस समय टल गया, जब एक तेज रफ्तार कंटनेर कबाड़ से भरे ट्रेक्टर से गिरती लकड़ियों से बचने के चक्कर में असंतुलित हो गया और ओवरब्रिज को तोड़ते हुए 40 फुट नीचे जा गिरा.
हादसे में कंटेनर का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. इतने बड़े हादसे के बावजूद कंटनेर के चालक और परिचालक बाल-बाल बच गए. उन्हें मामूली चोटें आई. गनीमत यह रही कि यह कंटनेर 10 फुट की दूरी पर नीचे से जा रही दिल्ली-जयपुर रेलवे लाइन पर नहीं गिरा. अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था.
किशनगढ़ राजस्थान निवासी चालक बाबूलाल और परिचालक राहुल ने बताया कि वे खाली कंटनेर को लेकर यूपी के गांव दादरी से वापस राजस्थान जा रहे थे. उनका कंटनेर रेलवे ओवरब्रिज पर पहुंचा तो कबाड़ से भरे आगे चल रहे ट्रेक्टर-ट्राली से कुछ भारी भरकम लकड़ियां जैसे ही सड़क पर गिरी तो उनका संतुलन बिगड़ गया और कंटनेर ब्रिज से 40 फुट नीचे जा गिरा. उन्होंने भगवान का शुक्रिया अदा किया कि वे बाल-बाल बच गए. सूचना पाकर कसौला पुलिस मौके पर पहुंची और कंटनेर को बाहर निकालने का कार्य शुरू हो किया.