ETV Bharat / state

रेलवे ओवरब्रिज तोड़कर 40 फुट नीचे गिरा कंटेनर, ड्राइवर-कंडक्टर बाल-बाल बचे - दिल्ली-जयपुर हाइवे पर हादसा

बावल के दिल्ली-जयपुर हाइवे स्थित रेलवे ओवरब्रिज पर सोमवार की सुबह एक बड़ा हादसा उस समय टल गया, जब एक तेज रफ्तार कंटनेर कबाड़ से भरे ट्रेक्टर से गिरती लकड़ियों से बचने के चक्कर में असंतुलित हो गया और ओवरब्रिज को तोड़ते हुए 40 फुट नीचे जा गिरा.

रेलवे ओवरब्रिज तोड़कर गिरा रेलवे ओवरब्रिज तोड़कर
author img

By

Published : Feb 11, 2019, 11:09 PM IST

रेवाड़ी: बावल के दिल्ली-जयपुर हाइवे स्थित रेलवे ओवरब्रिज पर सोमवार की सुबह एक बड़ा हादसा उस समय टल गया, जब एक तेज रफ्तार कंटनेर कबाड़ से भरे ट्रेक्टर से गिरती लकड़ियों से बचने के चक्कर में असंतुलित हो गया और ओवरब्रिज को तोड़ते हुए 40 फुट नीचे जा गिरा.

Rewari Accident
क्षतिग्रस्त वाहन
undefined

हादसे में कंटेनर का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. इतने बड़े हादसे के बावजूद कंटनेर के चालक और परिचालक बाल-बाल बच गए. उन्हें मामूली चोटें आई. गनीमत यह रही कि यह कंटनेर 10 फुट की दूरी पर नीचे से जा रही दिल्ली-जयपुर रेलवे लाइन पर नहीं गिरा. अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था.

किशनगढ़ राजस्थान निवासी चालक बाबूलाल और परिचालक राहुल ने बताया कि वे खाली कंटनेर को लेकर यूपी के गांव दादरी से वापस राजस्थान जा रहे थे. उनका कंटनेर रेलवे ओवरब्रिज पर पहुंचा तो कबाड़ से भरे आगे चल रहे ट्रेक्टर-ट्राली से कुछ भारी भरकम लकड़ियां जैसे ही सड़क पर गिरी तो उनका संतुलन बिगड़ गया और कंटनेर ब्रिज से 40 फुट नीचे जा गिरा. उन्होंने भगवान का शुक्रिया अदा किया कि वे बाल-बाल बच गए. सूचना पाकर कसौला पुलिस मौके पर पहुंची और कंटनेर को बाहर निकालने का कार्य शुरू हो किया.

रेवाड़ी: बावल के दिल्ली-जयपुर हाइवे स्थित रेलवे ओवरब्रिज पर सोमवार की सुबह एक बड़ा हादसा उस समय टल गया, जब एक तेज रफ्तार कंटनेर कबाड़ से भरे ट्रेक्टर से गिरती लकड़ियों से बचने के चक्कर में असंतुलित हो गया और ओवरब्रिज को तोड़ते हुए 40 फुट नीचे जा गिरा.

Rewari Accident
क्षतिग्रस्त वाहन
undefined

हादसे में कंटेनर का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. इतने बड़े हादसे के बावजूद कंटनेर के चालक और परिचालक बाल-बाल बच गए. उन्हें मामूली चोटें आई. गनीमत यह रही कि यह कंटनेर 10 फुट की दूरी पर नीचे से जा रही दिल्ली-जयपुर रेलवे लाइन पर नहीं गिरा. अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था.

किशनगढ़ राजस्थान निवासी चालक बाबूलाल और परिचालक राहुल ने बताया कि वे खाली कंटनेर को लेकर यूपी के गांव दादरी से वापस राजस्थान जा रहे थे. उनका कंटनेर रेलवे ओवरब्रिज पर पहुंचा तो कबाड़ से भरे आगे चल रहे ट्रेक्टर-ट्राली से कुछ भारी भरकम लकड़ियां जैसे ही सड़क पर गिरी तो उनका संतुलन बिगड़ गया और कंटनेर ब्रिज से 40 फुट नीचे जा गिरा. उन्होंने भगवान का शुक्रिया अदा किया कि वे बाल-बाल बच गए. सूचना पाकर कसौला पुलिस मौके पर पहुंची और कंटनेर को बाहर निकालने का कार्य शुरू हो किया.

रेलवे ओवरब्रिज तोड़कर 40 फुट नीचे गिरा कंटेनर
गनीमत रही कि 10 फुट दूर रेलवे टै्रक पर नहीं गिरा
रेवाड़ी, 11 फरवरी (महेंद्र भारती)। बावल के दिल्ली-जयपुर हाइवे स्थित रेलवे ओवरब्रिज पर सोमवार की सुबह एक बड़ा हादसा उस समय टल गया, जब एक तेज रफ्तार कंटनेर कबाड़ से भरे ट्रेक्टर से गिरती लड़कियों से बचने के चक्कर में असंतुलित हो गया और ओवरब्रिज को तोड़ते हुए 40 फुट नीचे जा गिरा। कंटेनर का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। इतने बड़े हादसे के बावजूद कंटनेर के चालक व परिचालक बाल-बाल बच गए। उन्हें मामूली चोटें आई। गनीमत यह रही कि यह कंटनेर 10 फुट की दूरी पर नीचे से जा रही दिल्ली-जयपुर रेलवे लाइन पर नहीं गिरा। अन्यथा बड़ा हादसा पेश आ सकता था। 
किशनगढ़ राजस्थान निवासी चालक बाबूलाल व परिचालक राहुल ने बताया कि वे खाली कंटनेर को लेकर यूपी के गांव दादरी से वापिस राजस्थान जा रहे थे। उनका कंटनेर रेलवे ओवरब्रिज पर पहुंचा तो कबाड़ से भरे आगे चल रहे ट्रेक्टर-ट्राली से कुछ भारी भरकम लकड़ियां जैसे ही सड़क पर गिरी तो उनका संतुलन बिगड़ गया और कंटनेर ब्रिज से 40 फुट नीचे जा गिरा। उन्होंने भगवान का शुक्रिया अदा किया कि वे बाल-बाल बच गए। सूचना पाकर कसौला पुलिस मौके पर पहुंची और कंटनेर को बाहर निकालने का कार्य शुरू हो गया। 


फोटो कैप्शन
11 रेवाड़ी 9: सोमवार को बावल के दिल्ली-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर ओवरब्रिज तोड़ कर नीचे गिरा हुआ कंटेनर। 

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.