ETV Bharat / state

Road Accident in Rewari: प्राइवेट कंपनी के हेल्पर को बस ने मारी टक्कर, मौके पर मौत, नाइट शिफ्ट करके लौट रहा था वापस

रेवाड़ी में शुक्रवार सुबह सड़क हादसे (Road Accident in Rewari) में एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक झारखंड का रहने वाला था, जो सुबह कंपनी में काम करने के बाद वापस घर जा रहा था.

18882616
18882616
author img

By

Published : Jun 30, 2023, 5:17 PM IST

रेवाड़ी: शुक्रवार को रेवाड़ी में हुए सड़क हादसे में एक शख्स की मौत हो गई. जिस युवक की मौत हुई है वो रेवाड़ी के बावल में स्थित एक कंपनी में हेल्पर का काम करता था. सुबह के समय सड़क पार करते समय दिल्ली जयपुर हाईवे पर एक प्राइवेट बस ने उसे टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही वह हाईवे पर गिर गया और उसकी मौत हो गई. कसोला थाना पुलिस ने फरार बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

ये भी पढ़ें- रेवाड़ी में सड़क हादसा: ट्रक ने ऑटो को मारी टक्कर, ऑटो चालक की मौत

मिली जानकारी के अनुसार मृतक झारखंड के चतरा जिले का मरका गांव का रहने वाला था. उसकी पहचान 40 वर्षीय कुलेश्वर यादव के रूप में हुई है, जो बावल में एक कंपनी में हेल्पर के पद पर काम करता था. बताया जा रहा है कि रोजाना की तरह वो देर रात अपनी ड्यूटी पर कंपनी में गया था. नाइट शिफ्ट में काम करने के बाद शुक्रवार सुबह अपने घर जा रहा था, तभी दिल्ली जयपुर हाईवे क्रॉस करते समय जयपुर की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार प्राइवेट बस ने उसे टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही वो हाईवे पर गिर गया और उसकी मौत हो गई. ये हादसा कंपनी के ठीक सामने का है.

कंपनी का सुपरवाइजर धीरज पांडे कंपनी में कर्मचारियों की एंट्री कर रहा था तभी वहां उसने ये हादसा देखा तो मौके पर पहुंचा. सुपरवाइजर ने तुरंत उसे शहर के एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया लेकिन तब तक कुलेश्वर की मौत हो चुकी थी. कसोला थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. कसोला थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया है कि फरार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. जांच शुरू कर दी गई है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- शोकसभा में जा रहा पिकअप पेड़ से टकराया, एक महिला की मौत, 6 घायल

रेवाड़ी: शुक्रवार को रेवाड़ी में हुए सड़क हादसे में एक शख्स की मौत हो गई. जिस युवक की मौत हुई है वो रेवाड़ी के बावल में स्थित एक कंपनी में हेल्पर का काम करता था. सुबह के समय सड़क पार करते समय दिल्ली जयपुर हाईवे पर एक प्राइवेट बस ने उसे टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही वह हाईवे पर गिर गया और उसकी मौत हो गई. कसोला थाना पुलिस ने फरार बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

ये भी पढ़ें- रेवाड़ी में सड़क हादसा: ट्रक ने ऑटो को मारी टक्कर, ऑटो चालक की मौत

मिली जानकारी के अनुसार मृतक झारखंड के चतरा जिले का मरका गांव का रहने वाला था. उसकी पहचान 40 वर्षीय कुलेश्वर यादव के रूप में हुई है, जो बावल में एक कंपनी में हेल्पर के पद पर काम करता था. बताया जा रहा है कि रोजाना की तरह वो देर रात अपनी ड्यूटी पर कंपनी में गया था. नाइट शिफ्ट में काम करने के बाद शुक्रवार सुबह अपने घर जा रहा था, तभी दिल्ली जयपुर हाईवे क्रॉस करते समय जयपुर की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार प्राइवेट बस ने उसे टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही वो हाईवे पर गिर गया और उसकी मौत हो गई. ये हादसा कंपनी के ठीक सामने का है.

कंपनी का सुपरवाइजर धीरज पांडे कंपनी में कर्मचारियों की एंट्री कर रहा था तभी वहां उसने ये हादसा देखा तो मौके पर पहुंचा. सुपरवाइजर ने तुरंत उसे शहर के एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया लेकिन तब तक कुलेश्वर की मौत हो चुकी थी. कसोला थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. कसोला थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया है कि फरार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. जांच शुरू कर दी गई है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- शोकसभा में जा रहा पिकअप पेड़ से टकराया, एक महिला की मौत, 6 घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.