रेवाड़ी: रेवाड़ी तहसील कार्यालय में शुक्रवार को कामकाज ठप हो गया. जब बिजली का बिल नहीं भरने पर बिजली विभाग ने कनेक्शन काट दिया. विभाग द्वारा नोटिस जारी करने के बाद भी तहसील कार्यालय की ओर से बिजली का बिल जमा नहीं कराया गया था. तहसील कार्यालय में बिजली नहीं होने के कारण यहां काम कराने आए लोगों के काम अटक गए और उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. अब यह मामला उच्च अधिकारियों के संज्ञान में आया है.
शहर के गढ़ी बोलनी रोड स्थित तहसील कार्यालय रेवाड़ी में सवा लाख रुपए का बिल बकाया चल रहा है. इसको लेकर 15 दिन पहले बिजली विभाग ने इस कार्यालय को नोटिस देकर सूचित किया था, जिसके बाद भी नोटिस पर किसी ने ध्यान नहीं दिया. इस पर आज विभाग ने रेवाड़ी तहसील का बिजली कनेक्शन काट दिया. बता दें कि तहसील कार्यालय में लगा हुआ जरनेटर भी खराब पड़ा है.
बिजली कनेक्शन काटे जाने के बारे में जब नायब तहसीलदार से बात की गई, तो उन्होंने बताया कि बिजली विभाग में एक पेमेंट चेक के जरिए कराया गया है और शेष राशि का पेमेंट भी जल्द ही जमा करवा दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि देर शाम तक बिजली के कनेक्शन को विभाग द्वारा दोबारा जोड़ दिया जाएगा. तहसील कार्यालय में बिजली नहीं होने के कारण यहां काम करवाने आए लोगों को मायूस लौटना पड़ा.
पढ़ें: बजट घोषणाओं को समय पर लागू करने के लिए सीएम के सख्त आदेश, बोले- कार्य योजनाएं बनाए अधिकारी