ETV Bharat / state

फूड डिलीवरी बॉय ने की खुदकुशी, पत्नी से अलग होने के बाद दिल्ली की लड़की से चल रहा था प्रेम-प्रसंग

Rewari Suicide Case: हरियाणा के रेवाड़ी में एक फूड डिलीवरी बॉय ने खुदकुशी कर ली है. पुलिस के अनुसार युवक झगड़ा के बाद पत्नी से अलग रहा था. इन दिनों दिल्ली की लड़की के साथ प्रेम प्रसंग में था, लेकिन लड़की भी छोड़ कर चली गई थी जिसके चलते वह काफी परेशान चल रहा था. पुलिस तफ्तीश में जुटी है.

delivery boy commits suicide in Rewari Crime News
फूड डिलीवरी बॉय ने की खुदकुशी
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 10, 2024, 8:34 AM IST

रेवाड़ी: हरियाणा के रेवाड़ी जिले में एक युवक ने खुदकुशी कर ली. युवक फूड डिलीवरी कंपनी में डिलीवरी बॉय की जॉब करता था. सोमवार ( 8 जनवरी) के दिन दोपहर के समय घर से निकला था, लेकिन इसके बाद वापस नहीं लौटा. मंगलवार की दोपहर बाद रेवाड़ी रामगढ़ रोड पर उसकी लाश मिली. पास में ही एक स्प्लेंडर बाइक खड़ी मिली. पुलिस ने बाइक के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर युवक की पहचान की. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

फूड डिलीवरी बॉय ने की खुदकुशी: पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृत युवक का नाम दिनेश (उम्र- करीब 23 साल) है. सोमवार दोपहर वह घर से जॉब पर निकला था. पुलिस के मुताबिक, पत्नी से झगड़ा होने के कारण वह अलग रहता था.दिल्ली की रहने वाली एक लड़की के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था. कुछ दिन पहले ही लड़की दिल्ली वापस लौट गई थी. युवती दिल्ली में कहां की रहने वाली है अभी इसका पता नहीं चल पाया है. पुलिस की टीम दिल्ली की युवती की तलाश में जुटी है ताकि यह गुत्थी सुलझ सके.

मंगलवार सुबह सूचना मिली थी कि रेवाड़ी रामगढ़ रोड पर एक युवक ने आत्महत्या कर ली है और मौके पर युवक की बाइक भी खड़ी है. जब हमारी टीम मौके पर पहुंची तो युवक की डेड वहीं पड़ी मिली. युवक के शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल भिजवाया गया. देर शाम युवक की पहचान रेवाड़ी शहर के विजयनगर के रहने वाले दिनेश कुमार के रूप में हुई है. युवक फूड डिलीवरी की जॉब करता था. आज युवक के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद डेड बॉडी परिजनों को सौंप दी जाएगी. फिलहाल खुदकुशी के कारणों को पता नहीं चल पाया है. पुलिस तफ्तीश में जुटी है. - प्रमोद कुमार, सब इंस्पेक्टर, शहर थाना

ये भी पढ़ें: नए साल पर पति ने पहले पत्नी को उतारा मौत के घाट, फिर मेट्रो स्टेशन पर की खुदकुशी

ये भी पढ़ें: रेवाड़ी में टीचर ने छात्र को दिया 'थर्ड डिग्री टॉर्चर', बेंच पर लेटा कर डंडे से पीटा

रेवाड़ी: हरियाणा के रेवाड़ी जिले में एक युवक ने खुदकुशी कर ली. युवक फूड डिलीवरी कंपनी में डिलीवरी बॉय की जॉब करता था. सोमवार ( 8 जनवरी) के दिन दोपहर के समय घर से निकला था, लेकिन इसके बाद वापस नहीं लौटा. मंगलवार की दोपहर बाद रेवाड़ी रामगढ़ रोड पर उसकी लाश मिली. पास में ही एक स्प्लेंडर बाइक खड़ी मिली. पुलिस ने बाइक के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर युवक की पहचान की. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

फूड डिलीवरी बॉय ने की खुदकुशी: पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृत युवक का नाम दिनेश (उम्र- करीब 23 साल) है. सोमवार दोपहर वह घर से जॉब पर निकला था. पुलिस के मुताबिक, पत्नी से झगड़ा होने के कारण वह अलग रहता था.दिल्ली की रहने वाली एक लड़की के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था. कुछ दिन पहले ही लड़की दिल्ली वापस लौट गई थी. युवती दिल्ली में कहां की रहने वाली है अभी इसका पता नहीं चल पाया है. पुलिस की टीम दिल्ली की युवती की तलाश में जुटी है ताकि यह गुत्थी सुलझ सके.

मंगलवार सुबह सूचना मिली थी कि रेवाड़ी रामगढ़ रोड पर एक युवक ने आत्महत्या कर ली है और मौके पर युवक की बाइक भी खड़ी है. जब हमारी टीम मौके पर पहुंची तो युवक की डेड वहीं पड़ी मिली. युवक के शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल भिजवाया गया. देर शाम युवक की पहचान रेवाड़ी शहर के विजयनगर के रहने वाले दिनेश कुमार के रूप में हुई है. युवक फूड डिलीवरी की जॉब करता था. आज युवक के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद डेड बॉडी परिजनों को सौंप दी जाएगी. फिलहाल खुदकुशी के कारणों को पता नहीं चल पाया है. पुलिस तफ्तीश में जुटी है. - प्रमोद कुमार, सब इंस्पेक्टर, शहर थाना

ये भी पढ़ें: नए साल पर पति ने पहले पत्नी को उतारा मौत के घाट, फिर मेट्रो स्टेशन पर की खुदकुशी

ये भी पढ़ें: रेवाड़ी में टीचर ने छात्र को दिया 'थर्ड डिग्री टॉर्चर', बेंच पर लेटा कर डंडे से पीटा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.