रेवाड़ी: एसपी राजेश कुमार और उनकी पत्नी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई (Rewari SP Wife Corona Positive) हैं. रिपोर्ट आने के बाद दोनों को सरकारी आवास में ही क्वारेंटाइन कर दिया गया है. वहीं स्वास्थ्य विभाग की एक टीम दोनों के स्वास्थ्य पर नजर रख रही है. हालांकि अभी दोनों में किसी को भी ओमीक्रोन की पुष्टि नहीं हुई हैं. एसपी के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद नारनौल के एसपी चन्द्रमोहन को रेवाड़ी का एडिशन चार्ज सौंपा गया है.
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक पिछले कुछ दिनों से रेवाड़ी एसपी राजेश कुमार को गले में खरास की प्रॉब्लम थी, जिसके चलते उन्होंने खुद के साथ-साथ पत्नी का भी कोरोना टेस्ट कराया था. सोमवार शाम को दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. पुलिस सूत्रों के अनुसार दोनों की तबीयत फिलहाल ठीक है. एसपी और उनकी पत्नी को सरकारी आवास में ही क्वारेंटाइन किया गया है. हेल्थ डिपार्टमेंट एसपी राजेश कुमार के संपर्क में आए उनके स्टाफ की भी सैंपलिंग की तैयारी की हैं.
नए साल की शुरूआत के साथ ही रेवाड़ी में कोरोना का खतरा भी बढ़ा हुआ हैं. पिछले 5 माह की बात करें तो एक दिन में सबसे ज्यादा 10 पॉजिटिव केस सोमवार को मिले. फिलहाल रेवाड़ी में 20 पॉजिटिव केस हैं. राहत की बात यह है कि अभी तक पॉजिटिव मिले किसी भी व्यक्ति में ओमीक्रोन की पुष्टि नहीं हुई है. कोरोना संक्रमित मिले सभी लोग होम आइसोलेट किए गए हैं. जिनकी निगरानी स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा लगातार की जा रही है.
ये भी पढ़ें-सांसद दीपेंद्र हुड्डा एक बार फिर हुए कोरोना संक्रमित, ट्वीट कर दी जानकारी
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक अभी तक जिले में कुल 20 हजार 290 लोग संक्रमित पाए गए हैं. इनमें 20 हजार 12 लोग कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके है. इसके अलावा 258 लोगों की कोरोना के कारण मौत भी हो चुकी है. जिले की पॉजिटिविटी रेट 3.81 है. चिंता की बात यह है कि संक्रमित मामलों लगातार बढ़ रहे है. उसके बावजूद सैंपलिंग की रफ्तार नहीं बढ़ पा रही है. एक सप्ताह पहले भी 1500 सैंपल प्रतिदिन लिए जा रहे थे.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP