रेवाड़ी: जिले के डहीना में पुलवामा के शहीद संदीप सिंह के परिजनों के साथ बदसलूकी का एक वीडियो वायरल हुआ था. शहीद संदीप सिंह के परिजनों ने पुलिस पर मारपीट के आरोप लगाए हैं. मामले को तूल पकड़ते देख प्रशासन ने पूरे प्रकरण की जांच के आदेश दे दिए हैं. उपायुक्त ने एसडीएस रविंद्र कुमार को जांच की जिम्मेदारी सौंपी है.
शहीद संदीप सिंह की वीरांगना मंजू देवी ने शनिवार को परिजनों के साथ डीसी से मिलकर 16 फरवरी को हुए घटनाक्रम की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि शहीद स्मारक के सामने बनाए जा रहे बस क्यू शेल्टर के विरोध में हम शांतिपूर्ण धरना दे रहे थे.
ये भी पढ़ें: यमुनानगर में शादी का झांसा देकर दुष्कर्म के आरोपी पर महिला थाने में केस दर्ज
मंजू देवी ने बताया कि इससे पहले स्मारक के सामने बस क्यू शेल्टर ना बनाने की मांग को लेकर सरपंच, ब्लॉक समिति सदस्य और जिला पार्षद से अनुरोध कर चुके थे. हमने एसडीएम से भी स्मारक के सामने बस क्यू शेल्टर ना बनाने की मांग की थी.
ये भी पढ़ें- हिसार: चांदी की छतरी, गिल्ट व पीतल के सिक्कों सहित दो गिरफ्तार
धरने के दौरान डहीना चौकी प्रभारी पर शहीद परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट करने तथा गिरफ्तार कर पुलिस लॉकअप में डालने के आरोप लगे हैं. शहीद परिवार की बात सुनने के बाद डीसी ने रेवाड़ी एसडीएम को मामले का जांच अधिकारी नियुक्त किया है.