रेवाड़ी: रेवाड़ी मे बिना परमिट सवारियां ढो रहे बस संचालकों के खिलाफ आरटीए ने बड़ी कार्रवाई की है. दिल्ली जयपुर हाईवे पर 18 बसों को इंपाउंड कर 2.72 लाख रुपये का जुर्माना किया गया है. RTA की टीम ने 11 महीनों में अवैध बसों से 2 करोड़ रुपये की वसूली की है. दिल्ली जयपुर हाईवे पर इस कार्रवाई से अवैध वाहन चालकों में खलबली मच गई है.
RTA सचिव ने कहा किसी भी सूरत में अवैध बसों को चलने नहीं दिया जाएगा. रेवाड़ी के दिल्ली-जयपुर हाईवे पर बिना परमिट अवैध रूप से बसें चलाकर मोटी चांदी कूट रहे संचालकों के खिलाफ मंगलवार को आरटीए की इंफोर्समेंट टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. टीम ने ऐसी 18 बसों को पकडक़र उन पर 2.72 लाख रुपये का जुर्माना ठोका है. इन सभी बसों को बनीपुर चौक स्थित बस स्टेंड परिसर में इंपाउंड किया गया है. इस कार्रवाई से प्राइवेट बस संचालकों में हडक़ंप मच गया और उन्होंने हाइवे छोड़ कर रूट बदल दिए.
मंगलवार को आरटीए सचिव गजेंद्र कुमार, मोटर व्हीकल अधिकारी द्वारका प्रसाद शर्मा के नेतृत्व में बलबीर धनखड़, घनश्याम, वर्षकेतु और पुलिस अधिकारी नरेश शर्मा की टीम ने जयसिंहपुर खेड़ा बैरियर से लेकर कसोला चौक तक किलेबंदी कर दी. लगभग 2 घंटे की जांच के दौरान 18 बसों को बिना परमिट के चलते हुए पकड़ा. इन बसों को बनीपुर बस स्टैंड परिसर में इंपाउंड कर दिया गया.
बस संचालकों में हडक़ंप मच गया और उन्होंने जयपुर से दिल्ली जाने वाली बसों को रेवाड़ी जिला की सीमा जयसिंहपुर खेड़ा बॉर्डर से पहले रोककर सवारियों को उतार दिया.त इस कार्रवाई के दौरान सैकड़ों की संख्या में यात्री परेशान रहे. आरटीए सचिव गजेंद्र कुमार ने कहा कि अवैध रूप से संचालित 407 बसों के मालिकों से पिछले 11 माह में चालान के रूप में 2 करोड़ रुपये की वसूली की गई है. यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.