ETV Bharat / state

रेवाड़ीः जिले भर में 683 बूथों पर पिलाई जा रही पोलियो की दवा - दो बुंद जिंदगी की

जिला स्वास्थ्य पोलियो अभियान इंचार्ज अशोक यादव ने बताया कि आज जिले में 683 पोलियो बूथ बनाए गए हैं. जिनकी निगरानी के लिए 126 सुपरवाइजरों की टीम रखी गई है, ताकि इस अभियान में कोई भी बच्चा ना छूटे.

Polio abhiyan
Polio abhiyan
author img

By

Published : Jan 19, 2020, 2:42 PM IST

रेवाड़ीः आज पूरे देशभर में एक साथ पल्स पोलियो अभियान के तहत 0 से 5 साल तक के सभी बच्चों को पोलियो की दो बूंद पिलाई जा रही है. वहीं रेवाड़ी जिले में भी पल्स पोलियो अभियान के तहत 683 बूथों पर 126 सुपरवाइजरों की टीम नगर के बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और आसपास बनी झुग्गी झोपड़ियों सहित सभी गांवों और वार्डों में जाकर बच्चों को दो बूंद जिंदगी की पिला रही है.

विधायक ने किया अभियान का शुभारंभ
पल्स पोलियो अभियान के तहत का आज रेवाड़ी के सेक्टर-4 स्थित स्वास्थ्य केंद्र पर कोसली के विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने फीता काटकर इस अभियान की शुरुआत की और नौनिहालों को दो बूंद जिंदगी की पिलाई. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी को पोलियो को खत्म करने में सहयोग करना चाहिए और अपने बच्चों को पोलियो बूथ तक लाकर पोलियो की दो बूंद अवश्य पिलानी चाहिए.

रेवाड़ीः जिले भर में 683 बूथों पर पिलाई जा रही पोलियो की दवा, क्लिक कर देखें वीडियो.

'कोई बच्चा छूटने ना पाए'
जिला स्वास्थ्य पोलियो अभियान इंचार्ज अशोक यादव ने बताया कि आज जिले में 683 पोलियो बूथ बनाए गए हैं. जिनकी निगरानी के लिए 126 सुपरवाइजरों की टीम रखी गई है, ताकि इस अभियान में कोई भी बच्चा ना छूटे.

साल 2011 से भारत पोलियो मुक्त

उन्होंने बताया कि वर्ष 2011 से अभी तक कोई भी केस भारत में नहीं मिला है, जबकि 31 दिसंबर 2019 तक पड़ोसी देश पाकिस्तान में 116 और अफगानिस्तान में 27 केस पोलियो के सामने आ चुके हैं जो हमारे लिए चिंता का विषय है.

अब देखना होगा कि लोग इस पोलियो अभियान में अपने बच्चों को बूथों तक लाकर उन्हें दो बूंद जिंदगी की पिलाते हैं या फिर पोलियो की इस जंग में स्वास्थ्य विभाग को फिर से जद्दोजहद करनी पड़ेगी.

ये भी पढ़ेंः- वीडियोः मुफ्त में खाना नहीं दिया तो दबंगो ने होटल मालिक को बुरी तरह पीटा

रेवाड़ीः आज पूरे देशभर में एक साथ पल्स पोलियो अभियान के तहत 0 से 5 साल तक के सभी बच्चों को पोलियो की दो बूंद पिलाई जा रही है. वहीं रेवाड़ी जिले में भी पल्स पोलियो अभियान के तहत 683 बूथों पर 126 सुपरवाइजरों की टीम नगर के बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और आसपास बनी झुग्गी झोपड़ियों सहित सभी गांवों और वार्डों में जाकर बच्चों को दो बूंद जिंदगी की पिला रही है.

विधायक ने किया अभियान का शुभारंभ
पल्स पोलियो अभियान के तहत का आज रेवाड़ी के सेक्टर-4 स्थित स्वास्थ्य केंद्र पर कोसली के विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने फीता काटकर इस अभियान की शुरुआत की और नौनिहालों को दो बूंद जिंदगी की पिलाई. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी को पोलियो को खत्म करने में सहयोग करना चाहिए और अपने बच्चों को पोलियो बूथ तक लाकर पोलियो की दो बूंद अवश्य पिलानी चाहिए.

रेवाड़ीः जिले भर में 683 बूथों पर पिलाई जा रही पोलियो की दवा, क्लिक कर देखें वीडियो.

'कोई बच्चा छूटने ना पाए'
जिला स्वास्थ्य पोलियो अभियान इंचार्ज अशोक यादव ने बताया कि आज जिले में 683 पोलियो बूथ बनाए गए हैं. जिनकी निगरानी के लिए 126 सुपरवाइजरों की टीम रखी गई है, ताकि इस अभियान में कोई भी बच्चा ना छूटे.

साल 2011 से भारत पोलियो मुक्त

उन्होंने बताया कि वर्ष 2011 से अभी तक कोई भी केस भारत में नहीं मिला है, जबकि 31 दिसंबर 2019 तक पड़ोसी देश पाकिस्तान में 116 और अफगानिस्तान में 27 केस पोलियो के सामने आ चुके हैं जो हमारे लिए चिंता का विषय है.

अब देखना होगा कि लोग इस पोलियो अभियान में अपने बच्चों को बूथों तक लाकर उन्हें दो बूंद जिंदगी की पिलाते हैं या फिर पोलियो की इस जंग में स्वास्थ्य विभाग को फिर से जद्दोजहद करनी पड़ेगी.

ये भी पढ़ेंः- वीडियोः मुफ्त में खाना नहीं दिया तो दबंगो ने होटल मालिक को बुरी तरह पीटा

Intro:रेवाड़ी 19 जनवरी।
आज पूरे देशभर में एक साथ पोलियो पलस अभियान के तहत 0 से 5 साल तक के सभी बच्चों को पोलियो की दो बूंद पिलाई जा रही है।


Body:पल्स पोलियो अभियान के तहत आज जहां देश भर में सभी 0 से 5 साल के बच्चों को एक साथ पोलियो पिलाई जा रही है वहीं रेवाड़ी जिले में भी पल्स पोलियो अभियान के तहत 683 बूथों पर 126 सुपरवाइजरों की टीम द्वारा नगर के बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन व आसपास बनी झुग्गी झोपड़ियों सहित सभी गांवों व वार्डों में जाकर बच्चों को दो बूंद जिंदगी की पिलाई रही है। पल्स पोलियो अभियान के तहत का आज रेवाड़ी के सेक्टर-4 स्थित स्वास्थ्य केंद्र पर कोसली के विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने फीता काटकर इस अभियान की शुरुआत की और नौनिहालों को दो बूंद जिंदगी की पिलाई। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी को पोलियो को खत्म करने में सहयोग करना चाहिए और अपने बच्चों को पोलियो बूथ तक लाकर दो बूंद पोलियो की अवश्य पिलानी चाहिए।
जिला स्वास्थ्य पोलियो अभियान इंचार्ज अशोक यादव ने बताया कि आज जिले में 683 पोलियो बूथ बनाए गए हैं जिनकी निगरानी के लिए 126 सुपरवाइजरों की टीम रखी गई है ताकि इस अभियान में कोई भी बच्चा ना छूटे। उन्होंने बताया कि वर्ष 2011 से अभी तक कोई भी केस भारत में नहीं मिला है जबकि 31 दिसंबर 2019 तक पड़ोसी देश पाकिस्तान में 116 व अफगानिस्तान में 27 केस पोलियो के सामने आ चुके हैं जो हमारे लिए चिंता का विषय है।
बाइट--लक्ष्मण सिंह यादव, MLA कोसली।
बाइट--अशोक यादव, जिला पोलियों इंचार्ज।


Conclusion:अब देखना होगा कि लोग इस पोलियो अभियान में अपने बच्चों को बूथों तक लाकर उन्हें दो बूंद जिंदगी की पिला दे हैं या फिर पोलियो की इस जंग में स्वास्थ्य विभाग को फिर से जद्दोजहद करनी पड़ेगी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.