रेवाड़ी: लॉकडाउन के दौरान रेवाड़ी पुलिस ने पंजाब पुलिस के जांबाज सब इंस्पेक्टर हरजीत सिंह के नाम से 'मैं भी हरजीत सिंह' स्पेशल अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने तरह तरह के स्लोगन के साथ लोगों को जागरूक किया.
इस दौरान जिले के प्रत्येक नाका और सड़क पर तैनात पुलिसकर्मियों के हाथों में मै भी हरजीत सिंह नाम का स्लोगन दिखाई दिया. इतना ही नहीं पुलिसकर्मियों ने कोरोना से बचने के लिए भी कई तरह के स्लोगन हाथों में लिए दिखाई दिए. इसमें से 'भूल करे नुकसान, छीने रोजी रोटी और मुस्कान' जैसे कुछ स्लोगन्स के साथ पुलिस लोगों को जागरूक कर रही थी.
इस दौरान सभी थाना प्रभारी विजेंद्र कुमार ने कहा कि हम जांबाज सब इंस्पेक्टर हरजीत सिंह के साथ खड़े हैं. उन्होंने कहा कि रेवाड़ी पुलिस का एक एक जवान 24 घंटे ड्यूटी देकर साहस और मानवता का परिचय देते हुए लॉकडाउन का पालन करा रहा हैं. उन्होंने कहा कि हरजीत सिंह ने पूरे देश के वर्दी धारियों के लिए एक मिशाल पेश की है. हर पुलिसकर्मी उनकी बहादुरी पर नाज करता है. उन्होंने कहा कि धैर्य और साहस पुलिस के गुण होते हैं.
बता दें कि पंजाब पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनाप हरजीत सिंह पर ड्यूटी के दौरान कुछ बदमाशों ने हमला कर दिया था. जिसमे उनका हाथ बुरी तरह से जख्मी हो गया था. फिलहाल हरजीत सिंह का अस्पताल में इलाज चल रहा है. आज पंजाब पुलिस ने हरजीत सिंह के बहादुरी को सलाम करने के लिए 'मै भी हरजीत सिंह' नाम का अभियान चलाया है.
ये भी पढ़ें- हरियाणा के 8 जिलों में एक भी कोरोना केस नहीं, 3 नए केस आने से 299 पहुंची संख्या