ETV Bharat / state

रेवाड़ी में चोर गिरफ्तार, बुजुर्ग महिलाओं को बनाता था निशाना, तीन राज्यों में 30 से ज्यादा केस दर्ज - rewari police arrested Vehicle Theif

रेवाड़ी में शातिर बदमाश को पुलिस ने (rewari police arrested thief) गिरफ्तार कर लिया है. बदमाश बुजुर्ग महिलाओं को निशाना बनाता था. लिफ्ट देने के बहाने महिलाओं से आरोपी लूटपाट करता था.

rewari- vicious thief in police custody
रेवाड़ी- पुलिस गिरफ्त मे शातिर चोर
author img

By

Published : Nov 21, 2022, 6:12 PM IST

रेवाड़ी: जिले में पुलिस ने एक ऐसे शातिर बदमाश को गिरफ्तार (rewari police arrested thief) किया है, जिस पर 3 राज्यों में 30 से ज्यादा लूट और चोरी के मामले दर्ज हैं. शातिर ने 4 वारदातें रेवाड़ी जिले में की तो पुलिस की नजर उस पर पड़ गई और उसे ट्रैप लगाकर पकड़ा गया. उसके निशाने पर बुजुर्ग महिलाएं होती हैं, जिन्हें वह लिफ्ट देकर लूटपाट करता था.

CCTV फुटेज में हुआ खुलासा- डीएसपी अमित भाटिया ने बताया कि शहर में कुछ बुजुर्ग महिलाओं को स्कूटी पर अपने साथ ले जाकर आभूषण लूटने और स्कूटी चोरी होने की वारदात सामने आई थी. पुलिस को कुछ जगहों से CCTV फुटेज भी मिले थे. सीसीटीवी में शातिर चोर का पर्दाफाश हुआ और सीसीटीवी के आधार पर अन्य सबूत हाथ लगने के बाद धारूहेड़ा थाना पुलिस अलर्ट हो गई थी.

इन शहरों में वारदातों को दे चुका था अंजाम- पुलिस ने बार-बार वारदात कर रहे आरोपी गांव फतेहपुर निवासी चांद मोहम्मद उर्फ संजय उर्फ भूरा को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के मुताबिक अंतरराज्यीय शातिर बदमाश फरीदाबाद के गांव फतेहपुर का रहने वाला चांद मोहम्मद उर्फ संजय उर्फ भूरा है. जांच अधिकारी ने बताया कि उस पर रेवाड़ी के अलावा दिल्ली, फरीदाबाद और राजस्थान के कस्बा भिवाड़ी में भी दो दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं. उसे कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है.

आरोपी ने पूछताछ में किए कई खुलासे- पूछताछ में चांद मोहम्मद ने रेवाड़ी में 4 वारदातों का खुलासा किया है. 6 नंवबर को उसने धारूहेड़ा के सरकुलर रोड से एक स्कूटी चोरी की थी. चोरी की गई स्कूटी पर उसी दिन मोहल्ला जैनपुरी की रहने वाली नीलम रानी जैन को लिफ्ट देकर सोने के जेवरात लूटे थे. वहीं 18 नवंबर को शहर के झज्जर चौक से नई बस्ती के रहने वाले दिलबाग सिंह से स्कूटी छीनी थी. उसी दिन छीनी गई स्कूटी पर मोहल्ला कृष्णा नगर की रहने वाली बिमला देवी से सोने की चेन और कानों की बालियां छीनने की वारदात को भी अंजाम दिया था.

30 से ज्यादा मामले दर्ज- शातिर बदमाश चांद मोहम्मद उर्फ संजय उर्फ भूरा रेवाड़ी के साथ लगते राजस्थान के कस्बा भिवाड़ी में भी लूटपाट और चोरी की 4 वारदात कर चुका है. भिवाड़ी में 6 अगस्त को राजश्री सोसायटी की रहने वाली 75 वर्षीय इंद्रमती उपाध्याय से सोने के गहने छीने थे. वहीं 14 अगस्त को ही भिवाड़ी के सेक्टर-4 के रहने वाले रामबली त्रिपाठी को स्कूटी पर लिफ्ट देकर नशीला पदार्थ सुंघा दिया और सोने के आभूषण छीन कर एक और घटना को अंजाम दिया.

पहले भी जा चुका है जेल- भिवाड़ी में स्कूटी चोरी और लूट के 2-2 मामले दर्ज है. पुलिस ने बताया कि आरोपी पर दिल्ली और फरीदाबाद में भी चोरी और लूट के करीब 20 मामले दर्ज हैं. दिल्ली व फरीदाबाद के मामलों में करीब डेढ़ साल चांद मोहम्मद जेल भी जा चुका है. वर्ष 2021 में दीपावली से पहले जेल से बाहर आया था और फिर से वारदात करनी शुरू कर दी थी. पुलिस के मुताबिक चांद मोहम्मद बहुत ही शातिर है. पुलिस को चकमा देने के लिए वह सबूत मिटा देता था. हर वारदात से पहले स्कूटी चोरी करता या लूट लेता था. चोरी या छीनी गई स्कूटी पर ही वारदात को काफी लंबे समय तक अंजाम देता रहा.

ये भी पढ़ें- पानीपत में सड़क हादसा: कार ने सड़क किनारे चल रहे बच्चे को कुचला, मौके पर मौत

शातिर चोर की शातिर करतूत- वारदात करने के बाद चोरी की हुई (rewari police arrested Vehicle Theif) स्कूटी को छुपा देता था. वारदात के दौरान पहने हुए कपड़ों को भी फाड़ कर फेंक देता था और हर बार नया हेलमेट खरीदता था. चांद मोहम्मद को कोर्ट से पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया जाएगा. रिमांड के दौरान चोरी और लूटी गई स्कूटी के साथ-साथ जेवरात भी बरामद करने का प्रयास किया जाएगा. पूछताछ में और भी वारदातों के सामने आने की संभावना है.

रेवाड़ी: जिले में पुलिस ने एक ऐसे शातिर बदमाश को गिरफ्तार (rewari police arrested thief) किया है, जिस पर 3 राज्यों में 30 से ज्यादा लूट और चोरी के मामले दर्ज हैं. शातिर ने 4 वारदातें रेवाड़ी जिले में की तो पुलिस की नजर उस पर पड़ गई और उसे ट्रैप लगाकर पकड़ा गया. उसके निशाने पर बुजुर्ग महिलाएं होती हैं, जिन्हें वह लिफ्ट देकर लूटपाट करता था.

CCTV फुटेज में हुआ खुलासा- डीएसपी अमित भाटिया ने बताया कि शहर में कुछ बुजुर्ग महिलाओं को स्कूटी पर अपने साथ ले जाकर आभूषण लूटने और स्कूटी चोरी होने की वारदात सामने आई थी. पुलिस को कुछ जगहों से CCTV फुटेज भी मिले थे. सीसीटीवी में शातिर चोर का पर्दाफाश हुआ और सीसीटीवी के आधार पर अन्य सबूत हाथ लगने के बाद धारूहेड़ा थाना पुलिस अलर्ट हो गई थी.

इन शहरों में वारदातों को दे चुका था अंजाम- पुलिस ने बार-बार वारदात कर रहे आरोपी गांव फतेहपुर निवासी चांद मोहम्मद उर्फ संजय उर्फ भूरा को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के मुताबिक अंतरराज्यीय शातिर बदमाश फरीदाबाद के गांव फतेहपुर का रहने वाला चांद मोहम्मद उर्फ संजय उर्फ भूरा है. जांच अधिकारी ने बताया कि उस पर रेवाड़ी के अलावा दिल्ली, फरीदाबाद और राजस्थान के कस्बा भिवाड़ी में भी दो दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं. उसे कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है.

आरोपी ने पूछताछ में किए कई खुलासे- पूछताछ में चांद मोहम्मद ने रेवाड़ी में 4 वारदातों का खुलासा किया है. 6 नंवबर को उसने धारूहेड़ा के सरकुलर रोड से एक स्कूटी चोरी की थी. चोरी की गई स्कूटी पर उसी दिन मोहल्ला जैनपुरी की रहने वाली नीलम रानी जैन को लिफ्ट देकर सोने के जेवरात लूटे थे. वहीं 18 नवंबर को शहर के झज्जर चौक से नई बस्ती के रहने वाले दिलबाग सिंह से स्कूटी छीनी थी. उसी दिन छीनी गई स्कूटी पर मोहल्ला कृष्णा नगर की रहने वाली बिमला देवी से सोने की चेन और कानों की बालियां छीनने की वारदात को भी अंजाम दिया था.

30 से ज्यादा मामले दर्ज- शातिर बदमाश चांद मोहम्मद उर्फ संजय उर्फ भूरा रेवाड़ी के साथ लगते राजस्थान के कस्बा भिवाड़ी में भी लूटपाट और चोरी की 4 वारदात कर चुका है. भिवाड़ी में 6 अगस्त को राजश्री सोसायटी की रहने वाली 75 वर्षीय इंद्रमती उपाध्याय से सोने के गहने छीने थे. वहीं 14 अगस्त को ही भिवाड़ी के सेक्टर-4 के रहने वाले रामबली त्रिपाठी को स्कूटी पर लिफ्ट देकर नशीला पदार्थ सुंघा दिया और सोने के आभूषण छीन कर एक और घटना को अंजाम दिया.

पहले भी जा चुका है जेल- भिवाड़ी में स्कूटी चोरी और लूट के 2-2 मामले दर्ज है. पुलिस ने बताया कि आरोपी पर दिल्ली और फरीदाबाद में भी चोरी और लूट के करीब 20 मामले दर्ज हैं. दिल्ली व फरीदाबाद के मामलों में करीब डेढ़ साल चांद मोहम्मद जेल भी जा चुका है. वर्ष 2021 में दीपावली से पहले जेल से बाहर आया था और फिर से वारदात करनी शुरू कर दी थी. पुलिस के मुताबिक चांद मोहम्मद बहुत ही शातिर है. पुलिस को चकमा देने के लिए वह सबूत मिटा देता था. हर वारदात से पहले स्कूटी चोरी करता या लूट लेता था. चोरी या छीनी गई स्कूटी पर ही वारदात को काफी लंबे समय तक अंजाम देता रहा.

ये भी पढ़ें- पानीपत में सड़क हादसा: कार ने सड़क किनारे चल रहे बच्चे को कुचला, मौके पर मौत

शातिर चोर की शातिर करतूत- वारदात करने के बाद चोरी की हुई (rewari police arrested Vehicle Theif) स्कूटी को छुपा देता था. वारदात के दौरान पहने हुए कपड़ों को भी फाड़ कर फेंक देता था और हर बार नया हेलमेट खरीदता था. चांद मोहम्मद को कोर्ट से पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया जाएगा. रिमांड के दौरान चोरी और लूटी गई स्कूटी के साथ-साथ जेवरात भी बरामद करने का प्रयास किया जाएगा. पूछताछ में और भी वारदातों के सामने आने की संभावना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.