रेवाड़ी: सीआईए पुलिस ने आईपीएल क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार (bookie arrested in rewari) किया है. पुलिस ने आरोपियों से एक लैपटॉप, एक एलईडी टीवी तथा 5 मोबाइल फोन किए बरामद किए है. पुलिस ने चारों आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आईपीएल मैच पर सट्टा लगाने वाले के खिलाफ रेवाड़ी पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है.
गुप्त सूचना के आधार पर सीआईए रेवाडी पुलिस ने गांव गुमीणा में बने एक मकान से आईपीएल में चल रहे चेन्नई व कोलकाता के मैच पर सट्टा (betting on cricket match in rewari) लगा रहे चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान गांव टींट निवासी विनोद कुमार, रेवाडी के सेक्टर-4 निवासी जसवन्त उर्फ जस्सु, अलवर (राजस्थान) जिले के जगवास निवासी धनराज तथा अरविंद निवासी नवल कुमार के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें- धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में रफ्तार का कहर: हादसे में 3 लोगों की मौत, आठ गंभीर रूप से घायल
पुलिस ने आरोपियों से एक लैपटॉप, एक एलईडी टीवी व 5 मोबाइल फोन बरामद किए हैं. जांच अधिकारी ने बताया कि देर रात सूचना मिली थी कि टींट निवासी विनोद अपने गुमीणा में मकान में अपने साथी जसवन्त उर्फ जस्सू निवासी सैक्टर-4 रेवाडी, धनराज निवासी जागवास (राजस्थान) व नवल कुमार निवासी अरविंद के साथ मिलकर सट्टा लगा रहे हैं. पुलिस ने सूचना के आधार पर मकान के ऊपर बने एक कमरे से चारों आरोपियों को काबू किया. तलाशी लेने पर वहां एक लैपटॉप चार्जर के साथ, 5 मोबाइल फोन तथा एक एलईडी टीवी बरामद किया. पुलिस ने सभी के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP