रेवाड़ी: सर्दी की शुरुआत होने के साथ ही जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार भी बढ़ रही है. जिसपर लगाम लगाने के लिए सरकार द्वारा जनता को अपील के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है. ताकि कोरोना व बढ़ते प्रदूषण से लोग अपना व अपनों का बचाव कर सकें.
दरअसल सर्दी के मौसम में बढ़ती ठंड के साथ हवा में प्रदूषण और कोरोना संक्रमण भी अब रफ्तार पकड़ने लगा है. जिसके चलते सरकार पर लोगों की सुरक्षा का दबाव दोगुना बढ़ गया है.
सरकार के आदेशानुसार रेवाड़ी पुलिस अब लोगों को एक अपील के माध्यम से जागरूक कर रही है. पुलिस बढ़ते प्रदूषण स्तर और कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए लोगों से मास्क लगाने की अपील कर रही है. पुलिस द्वारा मास्क का प्रयोग नहीं करने वाले वाहन चालकों के चालान भी काटे जा रहे हैं.
डीएसपी अमित कुमार भाटिया ने बताया कि बाजारों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए जगह-जगह बैरिकेट्स लगाए गए हैं. ताकि चार पहिया वाहन अंदर प्रवेश ना करे सकें. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि हर व्यक्ति मास्क लगाए.
साथ ही कोरोना की चेन को तोड़ने के लिए दो गज की दूरी बनाएं, ताकि हम अपना और अपनों का बचाव कर सकें. उन्होंने दुकानदारों से भी कहा कि वो अपनी दुकान पर खरीदारी के समय सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखें.
ये भी पढ़ें: कोरोना ने छीनी कुम्हारों की मुस्कान, दिवाली पर भी दीये बिकने की उम्मीद कम