रेवाड़ी: रिवाड़ी में दो पुलिस वालों की हालत गंभीर है. उन पर रात में हमला किया गया. पुलिस कर्मियों ने लोगों को सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने से मना किया. इसके बाद शराबी नाराज हो गए और पुलिस कर्मियों पर ठंडों से हमला कर दिया.पुलिस वालों को गंभीर चोट आईं हैं.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कोसली थाना में नाहड़ चौकी है. इस चौकी में तैनात हेड कांस्टेबल लाल सिंह और ओमप्रकाश बुधवार की रात गश्त पर थे.इसी दौरान उनको नाहड़-कनीना सड़क पर एक होटल के पास शराबियों के होने की सूचना मिली. जब वे दोनों वहां पहुंचे तो पांच से छह युवक खुलेआम शराब पी रहे थे. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इन युवकों ने ऑन ड्यूटी पुलिसकर्मियों के साथ गाली-गलौच की. इसके बाद दोनों पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया.शराबी युवकों ने दोनों पुलिस वालों को जमकर पीटा.इसकी वजह से पुलिस वालों के चेहरों पर गंभीर चोटें आईं.घटना के बाद आरोपी युवक मौके से फरार हो गए. घटना की सूचना पुलिस चौकी को दी गई. इसके बाद कोसली थाना से मौके पर अमला पहुंचा. घायल पुलिस कर्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.डॉक्टरों की देखरेख में पुलिस वालों का इलाज चल रहा है. डॉक्टरों का कहना है कि शरीर में घाव और चोट ज्यादा हैं. इनको भरने में समय लगेगा. तब तक पुलिस वालों का अस्पताल में ही इलाज कराना होगा.
कोसली थाना के प्रभारी राजेंद्र कुमार ने बताया है कि आरोपियों की तलाश की जा रही है. दोनों पुलिस कर्मियों ने शिकायत दर्ज कराई है. जांच शुरू कर दी गई है. आसपास के इलाकों में रात में गश्त भी बढ़ा दी गई है. कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया है जिनसे पूछताछ की जा रही है.ये पहली घटना नहीं है इसके पहले भी पुलिस वालों पर हमले हुए हैं. हरियाणा पुलिस पर बढ़ते हमलों को देखते हुए विशेष निर्देश भी अधिकारियों ने जारी किए हैं.