रेवाड़ी: जिले में कोविड-19 के बढ़ते कहर ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है. गुरुवार की तरह शुक्रवार को भी रेवाड़ी में कोरोना के मामलों में तेजी दिखी है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के कुल 95 मामले सामने आ चुके हैं. वहीं सिर्फ 36 मरीजों ने कोरोना को मात दी है.
बता दें कि, नए मामलों के सामने आने के बाद रेवाड़ी में कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 352 तक पहुंच गया है. जिले में कोरोना रिकवरी रेट भी धीमा है. रेवाड़ी में कोरोना के सिर्फ 114 मरीज ठीक हुए हैं. वहीं जिले में कोरोना के 251 एक्टिव केस हैं, जिनका अस्पताल में इलाज जारी है. गौरतलब है कि रेवाड़ी में गुरुवार को कोरोना के रिकॉर्ड 57 मरीज सामने आए थे.
डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि जिले में स्वास्थ्य विभाग ने अभी तक 5575 सैंपल जांच के लिए हैं. जिनमें 5022 की रिपोर्ट नेगिटिव आ चुकी है और शेष 200 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार है. जिले भर में 859 नागरिक क्वारंटाइन किए गए हैं. वहीं 251 एक्टिव मरीज 9 विभिन्न अस्पतालों में एडमिट है. डिप्टी सिविल सर्जन ने कहा कि कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग के आधार पर 83 सैंपल लिए गए हैं. लगातार बढ़ रहे कोरोना मामलों को देखते हुए जिला वासियों को ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत है.
ये भी पढ़ें- पानीपत: बर्खास्त पीटीआई अध्यापकों का 18वें दिन भी धरना जारी