ETV Bharat / state

रेवाड़ी में गुड़ बाजार की दो दुकानों को नगर पालिका ने किया सील, ये है वजह - रेवाड़ी नगर पालिका दो दुकानें सील

रविवार के दिन रेवाड़ी के गुड़ बाजार के कुछ दुकानदार आधा शटर खोलकर गुपचुप तरीके से सामान बेचते रहे. जिसके बाद पुलिस ने उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो दुकानों को सील कर दिया.

rewari municipality sealed two shops of gud bazar
rewari municipality sealed two shops of gud bazar
author img

By

Published : May 17, 2020, 10:01 PM IST

रेवाड़ी: शहर के गुड़ बाजार में उपायुक्त यशेन्द्र सिंह के आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुए कुछ दुकानदारों ने रविवार को भी दूकानें खोली. सूचना मिलते ही नगर पालिका के ईओ विजयपाल मौके पर पहुंचे और दोनों दुकानों को सील कर दिया. इस दौरान दुकानदारों ने ईओ के सामने हाथ जोड़कर गुहार भी लगाई. लेकिन गलत तरीके से खोली गई दुकानों को लेकर ईओ सख्त नजर आए और दुकानों को अलगे आदेश तक सील कर दिया.

आधा शटर खोल बेच रहे थे सामान

लॉकडाउन के दौरान उपायुक्त ने शहर में दुकान खोलने के लिए नंबरिंग के आधार पर सोमवार से शनिवार तक के दिन निश्चित किए हैं. लेकिन गुड़ बाजार के कुछ दुकानदार आधा शटर खोलकर गुपचुप तरीके से सामान बेचते रहे. जिसके बाद किसी व्यक्ति ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी. सूचना मिलते ही नगरपालिका के ईओ विजयपाल पुलिस के साथ मौके पर आ धमके. पुलिस आने की खबर मिलते ही दोनों दुकानदार दुकान बंद कर भाग गए. लेकिन नगरपालिका के ईओ ने उन्हें घर से बुलाकर दुकान को सील कर दिया.

गुड़ बाजार की दो दुकानों को नगर पालिका ने किया सील

इस संबंध में ईओ विजयपाल ने बताया कि गुड़ बाजार में रामबिलास कबूल चंद अग्रवाल और दक्ष किराना स्टोर को आदेशों की अवहेलना करते पाया गया. जिसके बाद उन्हें सील कर दिया गया है. उन्होंने अन्य दुकानदारों को चेतावनी देते हुए कहा कि जो भी आदेशों की अवहेलना करेगा, उसके खिलाफ इस तरह की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. ईओ विजयपाल ने कहा कि सभी दुकानदार अपने नंबर के हिसाब से ही दुकानें खोलें. उन्होंने कहा कि जो भी नियम की अवहेलना करते पाया जाएगा. उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

बता दें कि जिला प्रशासन ने आदेश जारी किया है कि रविवार के दिन सभी दुकानें बंद रहेंगी. ताकि कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में सोशल डिस्टेंस बनाया जा सके. लेकिन ऐसे दुकानदार नियमों को ताक पर रखते हुए दुकान खोल रहे हैं. जिसके चलते ना सिर्फ ये अपनी बल्कि दूसरों की जान भी जोखिम में डाल रहे हैं.

इसे भी पढ़ें: गोहाना: आवली गांव में युवक की संदिग्ध मौत, गांव के युवकों पर हत्या का आरोप

रेवाड़ी: शहर के गुड़ बाजार में उपायुक्त यशेन्द्र सिंह के आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुए कुछ दुकानदारों ने रविवार को भी दूकानें खोली. सूचना मिलते ही नगर पालिका के ईओ विजयपाल मौके पर पहुंचे और दोनों दुकानों को सील कर दिया. इस दौरान दुकानदारों ने ईओ के सामने हाथ जोड़कर गुहार भी लगाई. लेकिन गलत तरीके से खोली गई दुकानों को लेकर ईओ सख्त नजर आए और दुकानों को अलगे आदेश तक सील कर दिया.

आधा शटर खोल बेच रहे थे सामान

लॉकडाउन के दौरान उपायुक्त ने शहर में दुकान खोलने के लिए नंबरिंग के आधार पर सोमवार से शनिवार तक के दिन निश्चित किए हैं. लेकिन गुड़ बाजार के कुछ दुकानदार आधा शटर खोलकर गुपचुप तरीके से सामान बेचते रहे. जिसके बाद किसी व्यक्ति ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी. सूचना मिलते ही नगरपालिका के ईओ विजयपाल पुलिस के साथ मौके पर आ धमके. पुलिस आने की खबर मिलते ही दोनों दुकानदार दुकान बंद कर भाग गए. लेकिन नगरपालिका के ईओ ने उन्हें घर से बुलाकर दुकान को सील कर दिया.

गुड़ बाजार की दो दुकानों को नगर पालिका ने किया सील

इस संबंध में ईओ विजयपाल ने बताया कि गुड़ बाजार में रामबिलास कबूल चंद अग्रवाल और दक्ष किराना स्टोर को आदेशों की अवहेलना करते पाया गया. जिसके बाद उन्हें सील कर दिया गया है. उन्होंने अन्य दुकानदारों को चेतावनी देते हुए कहा कि जो भी आदेशों की अवहेलना करेगा, उसके खिलाफ इस तरह की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. ईओ विजयपाल ने कहा कि सभी दुकानदार अपने नंबर के हिसाब से ही दुकानें खोलें. उन्होंने कहा कि जो भी नियम की अवहेलना करते पाया जाएगा. उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

बता दें कि जिला प्रशासन ने आदेश जारी किया है कि रविवार के दिन सभी दुकानें बंद रहेंगी. ताकि कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में सोशल डिस्टेंस बनाया जा सके. लेकिन ऐसे दुकानदार नियमों को ताक पर रखते हुए दुकान खोल रहे हैं. जिसके चलते ना सिर्फ ये अपनी बल्कि दूसरों की जान भी जोखिम में डाल रहे हैं.

इसे भी पढ़ें: गोहाना: आवली गांव में युवक की संदिग्ध मौत, गांव के युवकों पर हत्या का आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.