ETV Bharat / state

मनेठी AIIMS को लेकर एक्शन में अधिकारी, ग्राउंड रिपोर्ट तैयार - rewari manethi aiims new in hindi

रेवाड़ी में एम्स के निर्माण को लेकर प्रशासन एक्शन में है. प्रशासन ने एम्स निर्माण को लेकर ग्राउंड रिपोर्ट तैयार कर ली है. जल्द ही अब निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा.

rewari manethi aiims ground report ready
author img

By

Published : Nov 16, 2019, 7:43 PM IST

रेवाड़ी: जिला के गांव मनेठी में प्रस्तावित एम्स के निर्माण को लेकर प्रशासनिक स्तर पर गतिविधियां तेज हो गई हैं. उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने शनिवार शााम मनेठी एम्स को लेकर अधिकारियों की बैठक ली और आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए.

अधिकारियों ने किया गांवों का दौरा
इससे पहले शुक्रवार को उपायुक्त ने अधिकारियों की टीम के साथ मनेठी के साथ-साथ आस-पास के गांवों का दौरा कर जमीन का निरीक्षण किया था और संबंधित अधिकारियों को ग्राउंड रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए थे.

एम्स की ग्राउंड रिपोर्ट तैयार
शनिवार को कैंप कार्यालय में आयोजित बैठक के दौरान अधिकारियों ने ग्राउंड रिपोर्ट तैयार कर उपायुक्त को अवगत कराया. साथ ही जमीन को लेकर तैयार किए गए नक्से का उपायुक्त ने अवलोकन किया.

एम्स सरकार का महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट
उपायुक्त ने कहा कि अधिकारियों से विचार-विमर्श करने उपरांत रिपोर्ट तैयार की गई है. रिपोर्ट के आधार पर आगामी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी. उपायुक्त यशेंद्र सिंह ने कहा कि मनेठी एम्स सरकार का महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट है. इसे प्राथमिकता के आधार पर पूरा कराना सरकार का पहला कार्य है.

ये भी पढ़ें:-HC से दुष्यंत चौटाला को बड़ी राहत, डिप्टी सीएम की शपथ दिलाने वाली याचिका खारिज

मनेठी में एम्स का निर्माण
बैठक में उपायुक्त यशेंद्र सिंह ने बताया कि प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार मनेठी में प्रस्तावित एम्स का निर्माण कार्य शुरू करने को लेकर प्रशासनिक स्तर पर औपचारिकाताएं पूरी की जा रही हैं. प्रदेश सरकार पहले ही स्पष्ट कर चुकी है कि मनेठी में ही एम्स बनेगा. उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने बैठक में सभी संबंधित विभागों को निर्देश देते हुए कहा कि मनेठी एम्स से संबंधित कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करें ताकि प्रदेश सरकार के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट के निर्माण कार्य को जल्द शुरू किया जा सके.

एम्स निर्माण को लेकर प्रशासन सख्त
उन्होंने कहा कि मनेठी एम्स बनकर तैयार होने से रेवाड़ी के निवासियों को ही नहीं बल्कि आस-पास के क्षेत्र के लोगों को भी बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मिल पाएंगी. सरकार का प्रयास है कि एम्स का निर्माण कार्य जल्द से जल्द प्रारंभ हो. मनेठी एम्स निर्माण कार्य को लेकर प्रशासन सजग है.

बैठक में मौजूद अधिकारी

इस अवसर पर एडीसी प्रदीप दहिया, एसडीएम रेवाड़ी रविंद्र यादव, खनन अधिकारी राजेंद्र सिंह, जिला वन अधिकारी, नायब तहसीलदार मनेठी, गिरदावर, पटवारी सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे.

रेवाड़ी: जिला के गांव मनेठी में प्रस्तावित एम्स के निर्माण को लेकर प्रशासनिक स्तर पर गतिविधियां तेज हो गई हैं. उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने शनिवार शााम मनेठी एम्स को लेकर अधिकारियों की बैठक ली और आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए.

अधिकारियों ने किया गांवों का दौरा
इससे पहले शुक्रवार को उपायुक्त ने अधिकारियों की टीम के साथ मनेठी के साथ-साथ आस-पास के गांवों का दौरा कर जमीन का निरीक्षण किया था और संबंधित अधिकारियों को ग्राउंड रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए थे.

एम्स की ग्राउंड रिपोर्ट तैयार
शनिवार को कैंप कार्यालय में आयोजित बैठक के दौरान अधिकारियों ने ग्राउंड रिपोर्ट तैयार कर उपायुक्त को अवगत कराया. साथ ही जमीन को लेकर तैयार किए गए नक्से का उपायुक्त ने अवलोकन किया.

एम्स सरकार का महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट
उपायुक्त ने कहा कि अधिकारियों से विचार-विमर्श करने उपरांत रिपोर्ट तैयार की गई है. रिपोर्ट के आधार पर आगामी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी. उपायुक्त यशेंद्र सिंह ने कहा कि मनेठी एम्स सरकार का महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट है. इसे प्राथमिकता के आधार पर पूरा कराना सरकार का पहला कार्य है.

ये भी पढ़ें:-HC से दुष्यंत चौटाला को बड़ी राहत, डिप्टी सीएम की शपथ दिलाने वाली याचिका खारिज

मनेठी में एम्स का निर्माण
बैठक में उपायुक्त यशेंद्र सिंह ने बताया कि प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार मनेठी में प्रस्तावित एम्स का निर्माण कार्य शुरू करने को लेकर प्रशासनिक स्तर पर औपचारिकाताएं पूरी की जा रही हैं. प्रदेश सरकार पहले ही स्पष्ट कर चुकी है कि मनेठी में ही एम्स बनेगा. उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने बैठक में सभी संबंधित विभागों को निर्देश देते हुए कहा कि मनेठी एम्स से संबंधित कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करें ताकि प्रदेश सरकार के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट के निर्माण कार्य को जल्द शुरू किया जा सके.

एम्स निर्माण को लेकर प्रशासन सख्त
उन्होंने कहा कि मनेठी एम्स बनकर तैयार होने से रेवाड़ी के निवासियों को ही नहीं बल्कि आस-पास के क्षेत्र के लोगों को भी बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मिल पाएंगी. सरकार का प्रयास है कि एम्स का निर्माण कार्य जल्द से जल्द प्रारंभ हो. मनेठी एम्स निर्माण कार्य को लेकर प्रशासन सजग है.

बैठक में मौजूद अधिकारी

इस अवसर पर एडीसी प्रदीप दहिया, एसडीएम रेवाड़ी रविंद्र यादव, खनन अधिकारी राजेंद्र सिंह, जिला वन अधिकारी, नायब तहसीलदार मनेठी, गिरदावर, पटवारी सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे.

Intro:मनेठी एम्स को लेकर ग्राउंड रिपोर्ट तैयार
-मनेठी एम्स को लेकर डीसी ने ली अधिकारियों की बैठक
रेवाड़ी, 16 नवंबर।Body:जिला के गांव मनेठी में प्रस्तावित एम्स के निर्माण को लेकर प्रशासनिक स्तर पर गतिविधियां तेज हो गई हैं। उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने शनिवार सांय मनेठी एम्स को लेकर अधिकारियों की बैठक ली और आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। इससे पहले शुक्रवार को उपायुक्त ने अधिकारियों की टीम के साथ मनेठी के साथ-साथ आस-पास के गांवों का दौरा कर जमीन का निरीक्षण किया था और संबंधित अधिकारियों को ग्राउंड रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए थे। इसी कड़ी में शनिवार को कैंप कार्यालय में आयोजित बैठक के दौरान अधिकारियों ने ग्राउंड रिपोर्ट तैयार कर उपायुक्त को अवगत कराया। साथ ही जमीन को लेकर तैयार किए गए मैप का भी उपायुक्त ने अवलोकन किया।
         डीसी ने कहा कि अधिकारियों से विचार-विमर्श करने उपरांत रिपोर्ट तैयार की गई है। उन्होंने कहा कि रिपोर्ट के आधार पर आगामी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने कहा कि मनेठी एम्स सरकार का महत्वाकांक्षी प्रोजैक्ट है। इसे प्राथमिकता के आधार पर पूरा कराना सरकार का पहला कार्य है।
         बैठक में उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने बताया कि प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार मनेठी में प्रस्तावित एम्स का निर्माण कार्य शुरू करने को लेकर प्रशासनिक स्तर पर औपचारिकाताएं प्राथमिक स्तर पर पूरी की जा रही हैं। प्रदेश सरकार पहले ही स्पष्टï कर चुकी है कि मनेठी में ही एम्स बनेगा। उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने बैठक में सभी संबंधित विभागों को निर्देश देते हुए कहा कि मनेठी एम्स से संबंधित कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करें ताकि प्रदेश सरकार के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट के निर्माण कार्य को जल्द शुरू किया जा सके।
         उन्होंने कहा कि मनेठी एम्स बनकर तैयार होने से रेवाड़ीवासियों को ही नहीं बल्कि आस-पास के क्षेत्र के लोगों को भी बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मिल पाएंगी। उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास है कि एम्स का निर्माण कार्य जल्द से जल्द प्रारंभ हो। उपायुक्त ने स्पष्टï कहा कि मनेठी एम्स निर्माण कार्य को लेकर प्रशासन सजग है।
         इस अवसर पर एडीसी प्रदीप दहिया, एसडीएम रेवाड़ी रविन्द्र यादव, खनन अधिकारी राजेन्द्र सिंह, जिला वन अधिकारी, नायब तहसीलदार मनेठी, गिरदावर, पटवारी सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
फोटो कैप्शन-कैंप कार्यालय में बैठक के दौरान एम्स निर्माण के लिए तैयार रिपोर्ट का अवलोकन करते हुए डीसी यशेन्द्र सिंह।
Conclusion:Photo
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.