रेवाड़ी: हरियाणा के जिला रेवाड़ी में कालिंदी एक्सप्रेस पैसेंजर ट्रेन एक किलोमीटर तक गलत ट्रैक पर चलती रही. इसकी भनक तब लगी जब उसी समय ट्रैक पर ट्रेन के अपोजिट साइड से दूसरी ट्रेन आने का वक्त होने लगा. इसके बाद तुरंत गलती को सुधारने के लिए ट्रेन को रोका गया और उसे प्लेटफॉर्म पर वापस लाया गया. जिसके चलते बड़ा हादसा होने से बच गया.
ये भी पढ़ें: Road Accident In Rewari: रेवाड़ी में दो कारों की आमने-सामने टक्कर, सरकारी स्कूल के टीचर की मौत
यात्रियों की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक, बुधवार सुबह रेवाड़ी से दिल्ली जाने वाली कालिंदी ट्रेन रेलवे स्टेशन से 1 किमी तक दूर ट्रैक पर दौड़ पड़ी. बताया जा रहा है कि यह पैसेंजर ट्रेन अप की जगह डाउन लाइन पर चली गई. गलत ट्रैक पर जाने से लोगों में हड़कंप मच गया. सूचना के बाद रेलवे विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गए. लेकिन रेलवे के कर्मचारी घटना से मीडिया कर्मचारी से बातचीत करने से बचते नजर आए.
इस पूरे घटनाक्रम की वजह से ट्रैक 2 घंटे तक बाधित रहा. इसके बाद इस ट्रेन को प्लेटफार्म नंबर दो पर लाया गया. जिसके बाद इस ट्रेन को वापस 1 बजकर 15 मिनट पर रवाना किया गया. रेवाड़ी से दिल्ली के बीच चलने वाली कालिंदी पैसेंजर ट्रेन बुधवार सुबह 11.35 बजे रेवाड़ी से दिल्ली की तरफ रवाना हुई. ट्रेन सिग्नल ब्रेक करने के बाद अप लाइन की बजाय ट्रेन डाउन लाइन पर चली गई.
ये भी पढ़ें: Firing In Rewari: रेवाड़ी में फाइनेंस कर्मचारी की हत्या, बदमाशों ने पेट में मारी गोली, करीब 6 लाख रुपये लेकर फरार
पॉइंट नंबर 278 से आगे निकल जाने के बाद लोको पायलट को ट्रेन के गलत ट्रैक पर जाने का आभास हुआ, तो उसने ट्रेन रोक ली. इसके बाद ट्रैक को कंफर्म करने के बाद उसने ट्रेन को वापस प्लेटफॉर्म पर पहुंचाया. जिस ट्रैक पर ट्रेन चली गई थी. बताया जा रहा है कि उसी समय ट्रैक पर दिल्ली की तरफ से कुछ देर बाद ट्रेन आने वाली थी. हालांकि इससे पहले ही ट्रेन को वापस प्लेटफार्म पर लाया जा चुका था. जिसके चलते बड़ा हादसा होने से बचाव हो गया.