ETV Bharat / state

Rewari Crime News: एटीएम बदलकर शातिर ठग ने बैंक से निकाले 6 लाख रुपये, सेना रिटायर जवान है पीड़ित

Rewari Crime News: रेवाड़ी में एक सेना से रिटायर्ड जवान का एटीएम बदल कर लाखों की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है.

rewari crime news six lakh rupees froud
एटीएम बदलकर शातिर ठग ने बैंक से निकाले 6 लाख रुपये
author img

By

Published : Feb 5, 2022, 11:28 AM IST

रेवाड़ी: हरियाणा के जिले रेवाड़ी में आर्मी से रिटायर्ड एक जवान के साथ 6 लाख रुपए (Froud With Retaired Army Man in Rewari) की धोखाधड़ी हुई. रिटायर्ड जवान रेवाड़ी स्थित CSD कैंटीन में सामान लेने आया था और एटीएम बूथ पर किसी ने उसका एटीएम कार्ड चैंज कर लिया और बाद में उसका खाता ही साफ कर दिया. सिटी पुलिस ने पीड़ित जवान की शिकायत पर धोखाधड़ी का केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी हैं. मिली जानकारी के अनुसार, रेवाड़ी के गांव पाल्हावास निवासी सतपाल आर्मी से रिटायर्ड होने के बाद रेवाड़ी के करनावास स्थित IOC (इंडियन ऑयल) में कार्यरत हैं.

सतपाल रेवाड़ी स्थित CSD कैंटीन में सामान लेने के लिए आए थे. इससे पहले सतपाल ने शहर के झज्जर चौक स्थित SBI के एटीएम से 10 हजार रुपये की नकदी निकाली. इसी दौरान वहां खड़े एक शातिर ठग ने सतपाल को कहा कि उसका एटीएम कार्ड नहीं चल पा रहा है. उसके बाद सतपाल को बातों में लगाकर उसका एटीएम चैंज (ATM Change froud in rewari) कर दिया. साथ ही उसे कोई दूसरा एसबीआई का एटीएम दे दिया. इसके बाद शातिर ठग ने उसके दिल्ली के पालम स्थित बैंक खाते से धीरे-धीरे कर 6 लाख रुपये साफ कर दिए.

इस बार उसे आईओसी की तरफ से मिलने वाली सैलरी का कोई मैसेज नहीं आया तो उसने बैंक में जाकर जानकारी जुटाई तो पता चला कि दो दिन में ही उसके खाते से 6 लाख रुपये निकाले गए हैं. उसने बैंक से जानकारी जुटाई और फिर पुलिस को शिकायत दी. सिटी पुलिस ने एसबीआई के एटीएम बूथ पर लगे सीसीटीवी कैमरे अपने कब्जे में लिए है. इसके साथ ही बैंक से मिली जानकारी के आधार पर जिन एटीएम बूथ से पैसे निकाले गए और जिन खातों में नकदी ट्रांसफर हुई. उसकी भी जानकारी ली है.

ये पढे़ं- हरियाणा में फर्जी पासपोर्ट रैकेट का भंडाफोड़, दो पुलिसकर्मियों समेत 16 गिरफ्तार

पुलिस का कहना है कि जल्द ही शातिर ठग को पकड़ा जाएगा. सतपाल के अनुसार जिस युवक ने उसका एटीएम कार्ड चैंज किया उसकी उम्र करीब 27 साल है. पुलिस उसके हुलिये के हिसाब से भी उसकी तलाश कर रही हैं.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें E tv Bharat APP

रेवाड़ी: हरियाणा के जिले रेवाड़ी में आर्मी से रिटायर्ड एक जवान के साथ 6 लाख रुपए (Froud With Retaired Army Man in Rewari) की धोखाधड़ी हुई. रिटायर्ड जवान रेवाड़ी स्थित CSD कैंटीन में सामान लेने आया था और एटीएम बूथ पर किसी ने उसका एटीएम कार्ड चैंज कर लिया और बाद में उसका खाता ही साफ कर दिया. सिटी पुलिस ने पीड़ित जवान की शिकायत पर धोखाधड़ी का केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी हैं. मिली जानकारी के अनुसार, रेवाड़ी के गांव पाल्हावास निवासी सतपाल आर्मी से रिटायर्ड होने के बाद रेवाड़ी के करनावास स्थित IOC (इंडियन ऑयल) में कार्यरत हैं.

सतपाल रेवाड़ी स्थित CSD कैंटीन में सामान लेने के लिए आए थे. इससे पहले सतपाल ने शहर के झज्जर चौक स्थित SBI के एटीएम से 10 हजार रुपये की नकदी निकाली. इसी दौरान वहां खड़े एक शातिर ठग ने सतपाल को कहा कि उसका एटीएम कार्ड नहीं चल पा रहा है. उसके बाद सतपाल को बातों में लगाकर उसका एटीएम चैंज (ATM Change froud in rewari) कर दिया. साथ ही उसे कोई दूसरा एसबीआई का एटीएम दे दिया. इसके बाद शातिर ठग ने उसके दिल्ली के पालम स्थित बैंक खाते से धीरे-धीरे कर 6 लाख रुपये साफ कर दिए.

इस बार उसे आईओसी की तरफ से मिलने वाली सैलरी का कोई मैसेज नहीं आया तो उसने बैंक में जाकर जानकारी जुटाई तो पता चला कि दो दिन में ही उसके खाते से 6 लाख रुपये निकाले गए हैं. उसने बैंक से जानकारी जुटाई और फिर पुलिस को शिकायत दी. सिटी पुलिस ने एसबीआई के एटीएम बूथ पर लगे सीसीटीवी कैमरे अपने कब्जे में लिए है. इसके साथ ही बैंक से मिली जानकारी के आधार पर जिन एटीएम बूथ से पैसे निकाले गए और जिन खातों में नकदी ट्रांसफर हुई. उसकी भी जानकारी ली है.

ये पढे़ं- हरियाणा में फर्जी पासपोर्ट रैकेट का भंडाफोड़, दो पुलिसकर्मियों समेत 16 गिरफ्तार

पुलिस का कहना है कि जल्द ही शातिर ठग को पकड़ा जाएगा. सतपाल के अनुसार जिस युवक ने उसका एटीएम कार्ड चैंज किया उसकी उम्र करीब 27 साल है. पुलिस उसके हुलिये के हिसाब से भी उसकी तलाश कर रही हैं.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें E tv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.