रेवाड़ी: जिला रेवाड़ी के बावल क्षेत्र के गांव टाकड़ी की पहाड़ियों में एक 40 वर्षीय व्यक्ति का अध जला शव (Half-burnt body found in Rewari) मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. सूचना मिलने के बाद बावल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. पुलिस इस मामले में हत्या करने के बाद शव को जलाने की आशंका जता रही है, फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है.
पुलिस की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को गांव टाकडी की पहाड़ियों में बने कमरे में एक शख्स का अधजला शव पड़ा मिला. शव के सिर पर चोट के निशान है. आशंका जताई जा रही है, किसी ने हत्या कर शव को जला दिया. मृतक की उम्र करीब 40 साल बताई जा रही है. हत्या किसने और क्यों कि यह शव की पहचान पहचान के बाद ही पता चल पाएगा. बावल थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
ये पढ़ें- फतेहाबाद में नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के दोषी को 20 साल की सजा, 14 हजार रुपये जुर्माना
पुलिस ने की जनता से अपील: डीएसपी राजेश कुमार चेची ने बताया है कि मृतक की पहचान के लिए शिनाख्त के प्रयास करा दिए गए हैं. पुलिस ने बताया कि युवक को सिर में चोट मारकर हत्या की हुई है. युवक ने क्रीम कलर की पेंट और काले रंग की जैकेट पहनी हुई है. डीएसपी राजेश कुमार ने लोगों से अपील की है कि आम जनता पुलिस की सहायता करें ताकि इस युवक की पहचान हो सके.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP