रेवाड़ी: जिला रेवाड़ी में लोन देने का विज्ञापन देकर ठगी करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार (Loan Froud Accuse Arrested In Rewari) किया है. उसकी पहचान सिरसा के सलवंत कुमार उर्फ शीलू को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने रिमांड के दौरान उससे 5600 रुपये की नकदी भी बरामद की है. शहर रेवाड़ी के मोहल्ला कायस्थवाड़ा निवासी दुष्यंत कुमार ने इस मामले में पुलिस को शिकायत दी थी, जिसके बाद पुलिस ने ये कार्रवाई की.
पुलिस को दी शिकायत में शिकायत कर्ता ने कहा था कि अगस्त 2021 में उन्होंने विज्ञापन देख कर एक कंपनी से लोन लेने के लिए संपर्क किया था. कंपनी का पता सूरजनगर, जयपुर दिया हुआ था. कंपनी की तरफ से अजय कुमार नाम के व्यक्ति से उनकी बात हुई थी. आरोपी अजय ने मोबाइल पर छह पेज का फॉर्म भेजा, जो उन्होंने हस्ताक्षर करने के बाद वापस भेज दिया. इसके साथ उन्होंने आधार कार्ड और पेन कार्ड की फोटोकॉपी भी भेज दी थी.
ये भी पढ़ें-Panchkula Crime News: क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़े तीन शातिर चोर, ताला तोड़कर घर से साफ की थी ज्वैलरी और नकदी
दुष्यंत ने बताया कि अजय ने उससे फाइल चार्ज और टैक्स का खर्चा बता कर 20 हजार 400 रुपये जमा करवाने के लिए कहा था. पीड़ित दुष्यंत का कहना है कि आरोपी के कहने पर उन्होंने पैसे भर दिए. पैसे भरने के बाद आरोपी अजय ने लोन की एडवांस दो किश्त उसके खाते में जमा कराने के लिए कहा. इसके बाद आरोपी ने पिछले पांच साल की इंकम टैक्स के लिए भी रुपये मांगे. जब लगातार पैसे भेजने के बाद भी उसकी फाइल कंप्लीट नहीं हुई तो उसे ठगी का आभास हुआ.
ये पढे़ं- नशीली दवाओं का सप्लायर गिरफ्तार, पुलिस को मिली 3 दिन की रिमांड
ठगी का एहसास होने के बाद दुष्यंत नो शहर थाना पुलिस ने सितम्बर 2021 में अज्ञात ठगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया. शिकायत के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू की. जांच के बाद एक आरोपी की पहचान सलवंत उर्फ शीलू के रूप में हुई. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर तीन दिन के रिमांड पर लिया था. रिमांड के दौरान उसने दो और साथियों के नाम उगले.
ऐसे देते थे वारदात को अंजाम: आरोपी अजय के मुताबिक उसके साथी दीपक ने पटना के अजय कुमार को कमीशन का लालच देकर उसके बैंक खाते में रुपये मंगाए थे. दीपक ने ही विज्ञापन दिया था और दीपक लोगों से अजय बन कर बात करता था. दोनों ने फाइनेंस कंपनी के नाम से एक फर्जी वेबसाइट भी बनवाई थी. रुपये खाते में आने के बाद अजय अपना कमीशन काट कर उसके खाते में पैसे ट्रांसफर कर देता था. खाते में रुपये आने के बाद वे तुरंत निकाल लेते थे. फिलहाल पुलिस उसकी भी तलाश कर रही है.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP