रेवाड़ी: उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने कहा कि राजस्व विभाग के दिशा निर्देश पर महीने के प्रथम मंगलवार को रेवेन्यू डे के रूप में मनाया जाएगा. इस दिन रेवेन्यू विभाग के तहसीलदार, कानूनगो और गिरदावर पटवारी आदि सभी अधिकारी अपने कार्यालय में मौजूद रहते हुए भू रिकॉर्ड से संबंधित आमजन के कार्यों को निपटारा करेंगे.
मार्च के प्रथम मंगलवार को जिला के सभी राजस्व अधिकारी अपने कार्यालयों में रहेंगे और आमजन की समस्याओं का निवारण करेंगे. आज प्रदेश के साथ-साथ रेवाड़ी में भी रेवेन्यू डे मनाया जा रहा है. लोगों की जितनी भी समस्याएं थी. उनका निदान करने के जिला आयुक्त ने निर्देश दिए.
बता दें कि बुधवार को जिला उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने अपने कार्यालय में ओलावृष्टि से नुकसान की भरपाई की समस्या को लेकर पहुंचे किसानों को तुरंत प्रभाव से गिरदावरी कर उनकी खराब फसलों का भुगतान करने के आदेश संबंधित अधिकारियों को दिए.
उन्होंने कहा कि महीने के प्रथम मंगलवार को राजस्व से जुड़े कार्यालय में रेवेन्यू डे मनाया जाएगा. उस रोज सभी अधिकारी अपने कार्यालय में उपस्थित रहकर लोगों की समस्याओं का निदान करते हुए उन्हें राहत पहुंचाएंगे.
ये भी पढ़ें- कोरोना का खौफः चीन के वुहान से आए टैबलेट पर हरियाणा सदन में हंगामा