रेवाड़ी: बोगस वोटिंग की शिकाय के बाद हरियाणा के 5 बूथ पर री पोलिंग कराई गई. रेवाड़ी जिले की कोसली विधानसभा के गांव छव्वा में भी दोबारा मतदान हुआ. ये मतदान बूथ नंबर 18 पर हुआ.
हरियाणा के 5 बूथ पर दोबारा मतदान
बूथ केप्चरिंग की शिकायत पर चुनाव निर्वाचन आयोग ने बूथ नंबर 18 पर री पोलिंग करने का आदेश दिए थे. जिसके बाद बुधवार को दोबारा मतदान कराया गया. भारी सुरक्षा के बीच लोगों ने पहले जैसे जोश के मतदान किया.
रेवाड़ी के बूथ नंबर 18 पर री पोलिंग
कोसली विधानसभा के बूथ नंबर 18 पर कुल 892 वोट हैं और री पोलिंग में 892 में से 751 वोट डाले गए. जो 21 अक्टूबर को हुई पोलिंग से भी ज्यादा है. वहीं शांतिपूर्ण मतदान कराने के बाद जिला प्रशासन ने ईवीएम को काउंटिंग सेंटर में बने स्ट्रांग रूम में पहुंचा दिया है. जिसकी मगणना 24 अक्टूबर को सुबह 8 बजे से शुरू होगी.
बोगस वोटिंग की शिकायत पर री पोलिंग
बता दें कि बोगस वोटिंग की शिकायत के बाद निर्वाचन आयोग ने हरियाणा के अलग-अलग जिलों के 5 बूथ पर री पोलिंग कराने के आदेश दिए थे. जींद जिले के उचाना कलां के बूथ नंबर 71, झज्जर जिले के बेरी विधानसभा के बूथ नंबर 161, नारनौल विधानसभा के बूथ नंबर 28, कोसली के बूथ नंबर 18 और पृथला विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 113 पर दोबारा मतदान किया गया. वहीं सभी 5 बूथों की वेबकास्टिंग की गई थी, जिस पर चंडीगढ़ मुख्यालय में बने कंट्रोल रूम से लगातार मॉनिटरिंग की जा रही थी.
ये भी पढ़िए: गर्ल्स कॉलेज में होगी गुरुग्राम जिले की काउंटिंग, बस अड्डे से एमजी रोड रूट डायवर्ट
किस बूथ पर कितना प्रतिशत मतदान
- जींद जिले में उचाना कलां विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर- 71 पर 90.7 प्रतिशत मतदान
- झज्जर में बेरी विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर- 161 पर 71.5 प्रतिशत मतदान
- नारनौल विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर- 28 पर 71.09 प्रतिशत हुई वोटिंग
- रेवाड़ी जिले में कोसली विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर- 18 पर 84.19 प्रतिशत मतदान
- फरीदाबाद में पृथला विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर- 113 पर 75.98 प्रतिशत मतदान हुआ