ETV Bharat / state

5 बूथों पर हुई री पोलिंग, उचाना कलां के बूथ नंबर 71 पर सबसे ज्यादा 90.7% पड़े वोट - किस बूथ पर कितना प्रतिशत मतदान

बूथ केप्चरिंग की शिकायत के बाद चुनाव निर्वाचन आयोग ने हरियाणा के अलग-अलग जिलों के 5 बूथों पर री पोलिंग के आदेश दिए थे. जिसके बाद बुधवार को दोबारा मतदान कराया गया. भारी सुरक्षा के बीच लोगों ने पहले जैसे जोश के साथ मतदान किया.

कोसली के बूथ नंबर 18 पर दोबारा मतदान
author img

By

Published : Oct 23, 2019, 8:15 PM IST

रेवाड़ी: बोगस वोटिंग की शिकाय के बाद हरियाणा के 5 बूथ पर री पोलिंग कराई गई. रेवाड़ी जिले की कोसली विधानसभा के गांव छव्वा में भी दोबारा मतदान हुआ. ये मतदान बूथ नंबर 18 पर हुआ.

हरियाणा के 5 बूथ पर दोबारा मतदान
बूथ केप्चरिंग की शिकायत पर चुनाव निर्वाचन आयोग ने बूथ नंबर 18 पर री पोलिंग करने का आदेश दिए थे. जिसके बाद बुधवार को दोबारा मतदान कराया गया. भारी सुरक्षा के बीच लोगों ने पहले जैसे जोश के मतदान किया.

रेवाड़ी के बूथ नंबर 18 पर री पोलिंग
कोसली विधानसभा के बूथ नंबर 18 पर कुल 892 वोट हैं और री पोलिंग में 892 में से 751 वोट डाले गए. जो 21 अक्टूबर को हुई पोलिंग से भी ज्यादा है. वहीं शांतिपूर्ण मतदान कराने के बाद जिला प्रशासन ने ईवीएम को काउंटिंग सेंटर में बने स्ट्रांग रूम में पहुंचा दिया है. जिसकी मगणना 24 अक्टूबर को सुबह 8 बजे से शुरू होगी.

कोसली के बूथ नंबर 18 पर लोगों ने दोबारा डाला वोट

बोगस वोटिंग की शिकायत पर री पोलिंग
बता दें कि बोगस वोटिंग की शिकायत के बाद निर्वाचन आयोग ने हरियाणा के अलग-अलग जिलों के 5 बूथ पर री पोलिंग कराने के आदेश दिए थे. जींद जिले के उचाना कलां के बूथ नंबर 71, झज्जर जिले के बेरी विधानसभा के बूथ नंबर 161, नारनौल विधानसभा के बूथ नंबर 28, कोसली के बूथ नंबर 18 और पृथला विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 113 पर दोबारा मतदान किया गया. वहीं सभी 5 बूथों की वेबकास्टिंग की गई थी, जिस पर चंडीगढ़ मुख्यालय में बने कंट्रोल रूम से लगातार मॉनिटरिंग की जा रही थी.

ये भी पढ़िए: गर्ल्स कॉलेज में होगी गुरुग्राम जिले की काउंटिंग, बस अड्डे से एमजी रोड रूट डायवर्ट

किस बूथ पर कितना प्रतिशत मतदान

  • जींद जिले में उचाना कलां विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर- 71 पर 90.7 प्रतिशत मतदान
  • झज्जर में बेरी विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर- 161 पर 71.5 प्रतिशत मतदान
  • नारनौल विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर- 28 पर 71.09 प्रतिशत हुई वोटिंग
  • रेवाड़ी जिले में कोसली विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर- 18 पर 84.19 प्रतिशत मतदान
  • फरीदाबाद में पृथला विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर- 113 पर 75.98 प्रतिशत मतदान हुआ

रेवाड़ी: बोगस वोटिंग की शिकाय के बाद हरियाणा के 5 बूथ पर री पोलिंग कराई गई. रेवाड़ी जिले की कोसली विधानसभा के गांव छव्वा में भी दोबारा मतदान हुआ. ये मतदान बूथ नंबर 18 पर हुआ.

हरियाणा के 5 बूथ पर दोबारा मतदान
बूथ केप्चरिंग की शिकायत पर चुनाव निर्वाचन आयोग ने बूथ नंबर 18 पर री पोलिंग करने का आदेश दिए थे. जिसके बाद बुधवार को दोबारा मतदान कराया गया. भारी सुरक्षा के बीच लोगों ने पहले जैसे जोश के मतदान किया.

रेवाड़ी के बूथ नंबर 18 पर री पोलिंग
कोसली विधानसभा के बूथ नंबर 18 पर कुल 892 वोट हैं और री पोलिंग में 892 में से 751 वोट डाले गए. जो 21 अक्टूबर को हुई पोलिंग से भी ज्यादा है. वहीं शांतिपूर्ण मतदान कराने के बाद जिला प्रशासन ने ईवीएम को काउंटिंग सेंटर में बने स्ट्रांग रूम में पहुंचा दिया है. जिसकी मगणना 24 अक्टूबर को सुबह 8 बजे से शुरू होगी.

कोसली के बूथ नंबर 18 पर लोगों ने दोबारा डाला वोट

बोगस वोटिंग की शिकायत पर री पोलिंग
बता दें कि बोगस वोटिंग की शिकायत के बाद निर्वाचन आयोग ने हरियाणा के अलग-अलग जिलों के 5 बूथ पर री पोलिंग कराने के आदेश दिए थे. जींद जिले के उचाना कलां के बूथ नंबर 71, झज्जर जिले के बेरी विधानसभा के बूथ नंबर 161, नारनौल विधानसभा के बूथ नंबर 28, कोसली के बूथ नंबर 18 और पृथला विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 113 पर दोबारा मतदान किया गया. वहीं सभी 5 बूथों की वेबकास्टिंग की गई थी, जिस पर चंडीगढ़ मुख्यालय में बने कंट्रोल रूम से लगातार मॉनिटरिंग की जा रही थी.

ये भी पढ़िए: गर्ल्स कॉलेज में होगी गुरुग्राम जिले की काउंटिंग, बस अड्डे से एमजी रोड रूट डायवर्ट

किस बूथ पर कितना प्रतिशत मतदान

  • जींद जिले में उचाना कलां विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर- 71 पर 90.7 प्रतिशत मतदान
  • झज्जर में बेरी विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर- 161 पर 71.5 प्रतिशत मतदान
  • नारनौल विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर- 28 पर 71.09 प्रतिशत हुई वोटिंग
  • रेवाड़ी जिले में कोसली विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर- 18 पर 84.19 प्रतिशत मतदान
  • फरीदाबाद में पृथला विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर- 113 पर 75.98 प्रतिशत मतदान हुआ
Intro:कोसली में शांतिपूर्वक हुई रीपोलिंग
84.19 फ़ीसदी पहले से ज्यादा पड़े वोट
ईवीएम शील कर पहुंचे गई स्ट्रांग रूम
कोसली, 22 अक्टूबर।
Body:हरियाणा विधानसभा चुनावों में इस बार प्रदेश के 5 बूथों पर गड़बड़ी के चलते आज फिर से दोबारा मतदान हुआ। कोसली विधानसभा के गांव छव्वा के बूथ नबर-18 पर बूथ केप्चरिंग के चलते चुनाव निर्वाचन आयोग द्वारा यह रीपोलिंग करने का आदेश किया गया था। जिसकों लेकर जिला प्रशासन द्वारा पुख्ता बन्दोबस्त किये गए थे। भारी सुरक्षा के बीच आज यहां वोटिंग हुई जिसमें 84.19 फीसदी रिकॉर्ड मतदान हुआ। आपको बता दे की कोसली विधानसभा के बूथ नबर-18 पर कुल 892 वोट है, आज हुई रीपोलिंग में 892 में से 751 वोट पोल हुए जो 21 अक्टूबर को हुई पोलिंग से अधिक है। जिला प्रशासन द्वारा शांतिपूर्वक व निष्पक्षता से मतदान करवा कर ईवीएम मशीन को सुरक्षित काउंटिंग सेंटर में बने स्ट्रांग रूम में पहुंचा दिया गया है। अब कल 24 अक्टूबर को मतों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू होगी।
बाइट--कुशल कटारिया, एसडीएम कोसली।
Conclusion:अब कल मतगणना होने पर नतीजों का इंतजार है,,,
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.