ETV Bharat / state

विधानसभा चुनाव में मेरी और खट्टर की सीधी लड़ाई: राजकुमार सैनी

एलएसपी संयोजक राजकुमार सैनी की रथ यात्रा रेवाड़ी पहुंची. इस दौरान उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.

author img

By

Published : Jul 18, 2019, 11:44 PM IST

Jराजकुमार सैनी ने बीजेपी पर साधा निशाना

रेवाड़ी: लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी की रथ यात्रा कोसली विधानसभा पहुंची. जहां राजकुमार सैनी का लोगों ने स्वागत किया. राजकुमार सैनी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सबका साथ सबका विकास का नारा देने वाली सरकार में सब अपने बच्चे सेटल करने में लगे हुए हैं. लोगों को गुमराह किया जा रहा है, आज भी बीजेपी सरकार जनता विरोधी फैसले ले रही है. बीजेपी सरकार चलाने की जगह दुकानदारी चला रही है.

क्लिक कर देखें वीडियो

'इस बार मनोहर से सीधी लड़ाई'
इस दौरान उन्होंने ये भी कहा कि विधानसभाच चुनाव में इस बार मेरी और मनोहर की सीधी लड़ाई होगी. जिसमें हम जीतकर दिखाएंगे. अब तक सभी पार्टियों ने SYL पर सिर्फ राजनीति ही की है, पर हमारी पार्टी की सरकार आने पर दक्षिणी हरियाणा में SYL का पानी पहुंचाया जाएगा.

रेवाड़ी: लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी की रथ यात्रा कोसली विधानसभा पहुंची. जहां राजकुमार सैनी का लोगों ने स्वागत किया. राजकुमार सैनी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सबका साथ सबका विकास का नारा देने वाली सरकार में सब अपने बच्चे सेटल करने में लगे हुए हैं. लोगों को गुमराह किया जा रहा है, आज भी बीजेपी सरकार जनता विरोधी फैसले ले रही है. बीजेपी सरकार चलाने की जगह दुकानदारी चला रही है.

क्लिक कर देखें वीडियो

'इस बार मनोहर से सीधी लड़ाई'
इस दौरान उन्होंने ये भी कहा कि विधानसभाच चुनाव में इस बार मेरी और मनोहर की सीधी लड़ाई होगी. जिसमें हम जीतकर दिखाएंगे. अब तक सभी पार्टियों ने SYL पर सिर्फ राजनीति ही की है, पर हमारी पार्टी की सरकार आने पर दक्षिणी हरियाणा में SYL का पानी पहुंचाया जाएगा.

Intro: रंगाई नाले में भी करीबन तीन हजार क्यूसीक पानी रिकार्ड किया गया। भारी बारिश के बाद भी हरियाणा के टोहाना क्षेत्र से गुजर रही घग्घर कन्ट्रोल में। Body:घग्घर नदी का पानी बारिश के उतार -चढाव पर किसानों के साथ स्थानिय नागरिकों की सांस भी उपर नीचे करने का काम करता है। इसपर चौकसी रखने के लिए अबकी बार ङ्क्षसचाई विभाग ने बहुत पहले से काम शुरू कर दिया था जिसके चलते यहां पर जहां पाईप लाईन दबाई गई। इसके बारे में एक्सईन सिचाई विभाग धुप सिंह ने बताया कि घग्गर में करीब 11 हजार क्यूसिक के लगभग पानी सुबह रिकार्ड किया गया, इस पर विभाग ने निगाह बनाई हुई है ये पानी कही भी आबादी व फिल्ड में नहीं है जो भी फिल्ड वर्क किया था वो ठीक से काम कर रहा है। मौके का मुआयना भी किया जा रहा है , रंगोई नाले में भी तीन हजार क्यूसीक के लगभग पानी है किसी भी तरह की कोई दिक्कत नहीं है हमारा पुरा स्टाफ इस पर निगाह बनाए हुए है इसके साथ ही मिटटी के बोर भर कर रखे हुए है किसी भी तरह की दिक्कत के लिए विभाग तैयार है, मशीनरी भी मौके पर तैयार है। अभ्भी इतनी बारिश हुई है पर हमारे फिल्ड में कही भी कोई शिकायत नहीं है। गांव ढेर की तरफ कुछ समस्या पहले आती थी पर उस तरफ भी सब ठीक है Conclusion:टोहाना जिला फतेहाबाद से नवल ङ्क्षसह की रिपोर्ट

विजुवल -
bite1 - धुप सिंह एक्सईन सिचाई विभाग टोहाना
vis1 - cut shot
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.