रेवाड़ी: शुक्रवार को पंजाबी मार्केट एसोसिएशन के प्रधान सरदार बलबीर सिंह ने एसोसिएशन के सदस्यों के साथ जाकर बाजारों में दुकानदारों को मास्क बांटे. उन्होंने कोरोना के प्रति जागरूक करते हुए रविवार को कर्फ्यू का समर्थन देने का आह्वान किया.
इस दौरान पंजाबी मार्केट एसोसिएशन के प्रधान बलबीर सिंह ने कहा कि उन्होंने दुकानदारों से अपनी-अपनी दुकानें बंद रखने की अपील की. उन्होंने कहा कि कोरोनावायरस बेहद खतरनाक है और इसका उपचार केवल सावधानी ही है. ऐसे में भीड़भाड़ से बचें और दुकानों पर भीड़ जमा न होने दें.
इस दौरान दुकानदारों ने भी एसोसिएशन के साथ चलने का समर्थन किया और मास्क लेकर सरदार बलबीर सिंह का धन्यवाद बोला.
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार के दिन 7:00 से 9:00 तक दुकानों को बंद रखकर कोराना की जंग से लड़ने का ऐलान किया है. उसमें अब दुकानदार भी अपना समर्थन दे रहे हैं. अब देखना होगा कि रविवार को कर्फ्यू के दौरान कितने लोग इस समर्थन में खरे उतरेंगे.
ये भी पढ़िए: पंचकूला में मां-बेटे पाए गए कोरोना के संदिग्ध मरीज, चंडीगढ़ की युवती के संपर्क में आए थे