गुरुग्राम: शहर में ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाने वालों पर ट्रैफिक पुलिस शिकंजा कस रही है. पुलिस ने साल 2024 में ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले 11 लाख से ज्यादा वाहन चालकों से जुर्माने के रूप में 13 करोड़ रुपए वसूल किए हैं.
3 लाख बाइक सवार काबू : डीसीपी ट्रैफिक की माने तो सबसे ज्यादा ट्रैफिक नियमों की धज्जियां बाइक सवार उड़ाते हैं, जो बिना हेलमेट लगाए बाइक चलाने को अपनी शान समझते हैं. पुलिस ने पिछले 10 महीनों में 3 लाख बाइक सवारों को काबू किया है, जिन्होंने हेलमेट ही नहीं लगाया हुआ था. इसके अलावा पुलिस ने 1.30 लाख वाहन चालक ऐसे पकड़े जो गलत दिशा में वाहन चला रहे थे. वहीं, गलत पार्किंग करने वाले सवा लाख वाहन चालकों पर भी पुलिस ने कार्रवाई की है.
वाहन चालकों को किया जा रहा जागरूक : डीसीपी की माने तो ट्रैफिक नियमों के प्रति वाहन चालकों को जागरूक करने के लिए समय-समय पर अभियान चलाया जा रहा है. लोगों को नियमों के प्रति जागरूक किया जा रहा है, ताकि वाहन चालक ट्रैफिक नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाए और दुर्घटनाओं से बचा जा सके.
सितंबर में भी चलाया गया ता अभियान : ट्रैफिक पुलिस ने 1 सितंबर 2024 से 30 सितंबर 2024 तक बिना हेलमेट और डेंजरस ड्राइविंग सहित ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर अंकुश लगाने के लिए स्पेशल अभियान चलाया. इस अभियान के दौरान गुरुग्राम पुलिस ने सितंबर महीने में कुल 24,075 चालान काटे हैं. इसमें बिना हेलमेट के 23,687 चालान काटे गए जिनकी जुर्माना राशि 2 करोड़ 27 लाख 2000 रुपए है और डेंजरस ड्राइविंग के 388 चालान किए गए जिनकी कुल जुर्माना राशि 20 लाख 10 हजार रुपए हैं. इस तरह कुल 2 करोड़ 47 लाख 12 हजार रुपए के चालान काटे गए हैं.
इसे भी पढ़ें : गुरुग्राम में ट्रैफिक पुलिस का सख्त एक्शन, नियमों के उल्लंघन पर काट डाले ढाई करोड़ के चालान