ETV Bharat / state

राजनीतिक दलों के साथ प्रशासन ने भी चुनाव के लिए कसी कमर, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

लोकसभा चुनावों के बिगुल के साथ प्रदेश में आदर्श आचार संहिता भी लग चुकी है. हरियाणा में लोकसभा चुनाव छठे चरण में यानि 12 मई को होने तय हुए हैं.

अधिकारियों की बैठक
author img

By

Published : Mar 14, 2019, 3:01 PM IST

रेवाड़ी: लोकसभा चुनावों के बिगुल के साथ प्रदेश में आदर्श आचार संहिता भी लग चुकी है. हरियाणा में लोकसभा चुनाव छठे चरण में यानि 12 मई को होने तय हुए हैं. ऐसे में चुनाव की तैयारियों की अगर बात की जाए तो सभी राजनीतिक दल अपनी जीत सुनिश्चित करने में लगे हुए हैं. इसी के साथ चुनाव आयोग के निर्देश पर जिला प्रशासन ने भी पूरी तरह से कमर कस ली है.

गुरूग्राम लोकसभा चुनाव क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले रेवाड़ी जिला प्रशासन ने भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर लिए हैं. जिसमें जिले के दो विधानसभा क्षेत्र रेवाड़ी और बावल आते हैं. जबकि कोसली विधानसभा क्षेत्र रोहतक लोकसभा का भाग है.

दिशा-निर्देश देते निर्वाचन आयोग अधिकारी

मजिस्ट्रेट और सुपरवाईजरों की दी गई ट्रेनिंग
प्रशासन द्वारा बावल क्षेत्र के लिए 15 सेक्टर मजिस्ट्रेट व 19 सुपरवाईजर, रेवाड़ी क्षेत्र के लिए 13 सेक्टर मजिस्ट्रेट व 17 सुपरवाईजर, जबकि जिले के तीसरे विधानसभा क्षेत्र कोसली के लिए 14 सेक्टर मजिस्ट्रेट व 19 सुपरवाईजर नियुक्त किये गये हैं. इन सभी सेक्टर मजिस्ट्रेटों व सुपरवाईजरों को मास्टर ट्रेनर द्वारा ईवीएम विद वीवीपैट की हैंडस ऑन ट्रेनिंग भी दे दी गई है.

चुनाव के लिए प्रशासन तैयार

बैठकों का दौर जारी
इसके अलावा लोकसभा चुनावों के मद्देनजर प्रशासन की ओर से प्रतिदिन जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा अधिकारियों के साथ बैठकों का दौर जारी है. जिसके तहत तमाम राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ भी बैठक कर उन्हें इीएलए नियुक्त करने व आचार संहिता का पालन करने संबंधी निर्देश दिए जा चुके है.

meeting
अधिकारियों की बैठक

'सी-विजील ऐप का कर सकते हैं इस्तेमाल'
जिला निर्वाचन अधिकारी अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि जिले में कुल 6 लाख 54 हजार 862 वोट है. इसके अलावा 9072 सर्विस वोट नये बनाये गये हैं. 31 जनवरी 2019 को प्रकाशित हुई मतदाता सूची के बाद लगभग 11 हजार नये वोट बनाए जा चुके हैं. उन्होंने बताया कि सी-विजील ऐप शुरू किया गया है. कोई भी नागरिक आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन की घटना का वीडियो या फोटो इस एप पर अपलोड कर अपनी शिकायत दर्ज कर सकता है.

meeting
अधिकारियों की बैठक

पूरी तरह से तैयार जिला प्रशासनः निर्वाचन अधिकारी
उन्होंने बताया कि शिकायत दर्ज होने पर संबंधित अथोरिटी को 100 मिनट में इस शिकायत का निवारण करना होता है. साथ ही सुरक्षा के लिहाज से भी तमाम तरह की तैयारियां पूरी कर ली गई है. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव को पारदर्शी, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण तरीके से कराने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह तैयार है.

रेवाड़ी: लोकसभा चुनावों के बिगुल के साथ प्रदेश में आदर्श आचार संहिता भी लग चुकी है. हरियाणा में लोकसभा चुनाव छठे चरण में यानि 12 मई को होने तय हुए हैं. ऐसे में चुनाव की तैयारियों की अगर बात की जाए तो सभी राजनीतिक दल अपनी जीत सुनिश्चित करने में लगे हुए हैं. इसी के साथ चुनाव आयोग के निर्देश पर जिला प्रशासन ने भी पूरी तरह से कमर कस ली है.

गुरूग्राम लोकसभा चुनाव क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले रेवाड़ी जिला प्रशासन ने भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर लिए हैं. जिसमें जिले के दो विधानसभा क्षेत्र रेवाड़ी और बावल आते हैं. जबकि कोसली विधानसभा क्षेत्र रोहतक लोकसभा का भाग है.

दिशा-निर्देश देते निर्वाचन आयोग अधिकारी

मजिस्ट्रेट और सुपरवाईजरों की दी गई ट्रेनिंग
प्रशासन द्वारा बावल क्षेत्र के लिए 15 सेक्टर मजिस्ट्रेट व 19 सुपरवाईजर, रेवाड़ी क्षेत्र के लिए 13 सेक्टर मजिस्ट्रेट व 17 सुपरवाईजर, जबकि जिले के तीसरे विधानसभा क्षेत्र कोसली के लिए 14 सेक्टर मजिस्ट्रेट व 19 सुपरवाईजर नियुक्त किये गये हैं. इन सभी सेक्टर मजिस्ट्रेटों व सुपरवाईजरों को मास्टर ट्रेनर द्वारा ईवीएम विद वीवीपैट की हैंडस ऑन ट्रेनिंग भी दे दी गई है.

चुनाव के लिए प्रशासन तैयार

बैठकों का दौर जारी
इसके अलावा लोकसभा चुनावों के मद्देनजर प्रशासन की ओर से प्रतिदिन जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा अधिकारियों के साथ बैठकों का दौर जारी है. जिसके तहत तमाम राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ भी बैठक कर उन्हें इीएलए नियुक्त करने व आचार संहिता का पालन करने संबंधी निर्देश दिए जा चुके है.

meeting
अधिकारियों की बैठक

'सी-विजील ऐप का कर सकते हैं इस्तेमाल'
जिला निर्वाचन अधिकारी अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि जिले में कुल 6 लाख 54 हजार 862 वोट है. इसके अलावा 9072 सर्विस वोट नये बनाये गये हैं. 31 जनवरी 2019 को प्रकाशित हुई मतदाता सूची के बाद लगभग 11 हजार नये वोट बनाए जा चुके हैं. उन्होंने बताया कि सी-विजील ऐप शुरू किया गया है. कोई भी नागरिक आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन की घटना का वीडियो या फोटो इस एप पर अपलोड कर अपनी शिकायत दर्ज कर सकता है.

meeting
अधिकारियों की बैठक

पूरी तरह से तैयार जिला प्रशासनः निर्वाचन अधिकारी
उन्होंने बताया कि शिकायत दर्ज होने पर संबंधित अथोरिटी को 100 मिनट में इस शिकायत का निवारण करना होता है. साथ ही सुरक्षा के लिहाज से भी तमाम तरह की तैयारियां पूरी कर ली गई है. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव को पारदर्शी, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण तरीके से कराने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह तैयार है.

Download link 

लोकसभा चुनाव के लिए जिला प्रशासन ने कसी कमर, तैयारियां पूर्ण
रेवाड़ी जिला में 12 मई को 779 बूथों पर 6 लाख 54 हजार 862 मतदाता करेंगे अपने मत का प्रयोग
जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों में नोडल आफिसर नियुक्त
राजनीतिक दलों को भी निर्वाचन अधिकारी ने दिए बीएलए नियुक्ति के निर्देश
निर्वाचन अधिकारी का प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैैठकों का दौर लगातार जारी
चुनावों के दौरान बाहुबली व शराब की बिक्री पर निगरानी करने हेतु विशेष टीमें गठित
सुरक्षा की भी तमाम तैयारियां पूर्ण
रेवाड़ी, 14 मार्च।
एंकर: लोकसभा आम चुनावों का बिगुल बज चुका है। आदर्श आचार संहिता भी लग चुकी है। हरियाणा में लोकसभा चुनाव छठे चरण में यानि 12 मई को होने तय हुए हैं। चुनावों की तैयारियों की अगर बात की जाए तो जहां हर कोई राजनीतिक दल अपनी जीत सुनिश्चित करने में लग गया है, वहीं चुनाव आयोग के निर्देश पर जिला प्रशासन ने भी पूरी तरह कमर कस ली है।
दरअसल हम बात कर रहे हैं गुरूग्राम लोकसभा चुनाव क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले रेवाड़ी जिला प्रशासन की, जिसमें जिले के दो विधानसभा क्षेत्र रेवाड़ी व बावल आते हैं। जबकि कोसली विधानसभा क्षेत्र रोहतक लोकसभा का भाग है। अगर बात अकेले गुरूग्राम लोकसभा क्षेत्र की करें तो जिले की दोनों बावल व रेवाड़ी विधानसभाओं में कुल 4 लाख 23 हजार 960 मतदाता शामिल हैं, जोकि जिला के 779 बूथो पर लोकसभा चुनाव में अपने मतों का प्रयोग करेंगे।

VO 1
प्रशासन द्वारा बावल क्षेत्र के लिए 15 सैक्टर मजिस्ट्रेट व 19 सुपरवाईजर, रेवाडी क्षेत्र के लिए 13 सैक्टर मजिस्ट्रेट व 17 सुपरवाईजर, जबकि जिले के तीसरे विधानसभा क्षेत्र कोसली के लिए 14 सैक्टर मजिस्ट्रेट व 19 सुपरवाईजर नियुक्त किये गये है। इन सभी सैक्टर मजिस्ट्रेटों व सुपरवाईजरों को मास्टर ट्रेनर द्वारा ईवीएम विद वीवीपैट की हैंडस ऑन ट्रेनिंग भी दे दी गई है।
बाइट: अशोक कुमार शर्मा, उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रेवाड़ी

VO 2
इसके अलावा लोकसभा चुनावों के मद्देनजर प्रशासन की ओर से प्रतिदिन जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा अधिकारियों के साथ बैठकों का दौर जारी है, जिसके तहत तमाम राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ भी बैठक कर उन्हें इीएलए नियुक्त करने व आचार संहिता का पालन करने संंबंधी निर्देश दिए जा चुके हैं।
बाइट: अशोक कुमार शर्मा, उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रेवाड़ी

VO 3
इसे लेकर जब हमारे संवाददाता ने जिला निर्वाचन अधिकारी से बात की तो उन्होंने बताया कि जिला में कुल 6 लाख 54 हजार 862 वोट है। इसके अतिरिक्त 9072 सर्विस वोट नये बनाये गये है। 31 जनवरी 2019 को प्रकाशित हुई मतदाता सूची के बाद लगभग 11 हजार नये वोट बनाए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि सी-विजील ऐप शुरू किया गया है। कोई भी नागरिक आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन की घटना का वीडियो या फोटो इस एप पर अपलोड कर अपनी शिकायत दर्ज कर सकता है।
बाइट: अशोक कुमार शर्मा, उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रेवाड़ी

VO 4
उन्होंने बताया कि शिकायत दर्ज होने पर संबंधित अथोरिटी को 100 मिनट में इस शिकायत का निवारण करना होता है। वहीं जिला में शराब की बिक्री एवं नकद धनराशि लेकर चलने वालों की निगरानी करने हेतू विशेष टीमें गठित की गई हैं। साथ ही सुरक्षा के लिहाज से भी तमाम तरह की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। लोकसभा चुनाव को पारदर्शी, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण तरीके से कराने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह तैयार है।
बाइट: अशोक कुमार शर्मा, उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रेवाड़ी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.