रेवाड़ीः हरियाली तीज पर बिकने वाले स्पेशल घेवर से लेकर तीज पर उड़ने वाली पतंग भी बाजारों की रौनक बढ़ा रही हैं. दुकानदारों की मानें तो बरेली का मांझा सबसे ज्यादा लोगों को पसंद आ रहा है.
दुकानदारों ने बताया कि कुछ पतंग हम यहीं पर बनाते हैं और कुछ बाहर से लेकर आते हैं. जिसमें ग्राहक ज्यादातर रेवाड़ी कि बनी हुई पतंगे तो कुछ बरेली की पसंद करते है. पतंग विक्रेताओं ने बताया कि वो पिछले 20 सालों से यही काम कर रहे हैं. उनका कहना है कि ये हमारा पुश्तैनी धंधा है जिसे हम सालों से करते चले आ रहे हैं.
उन्होंने बताया कि शहर की ये मार्केट पतंग वाली गली के नाम से मशहूर है और तीज पर बिकने वाली पतंगे ज्यादातर यहीं से खरीदी जाती है. उन्होंने बताया कि यहां 5 रुपये से लेकर 100 रुपये कीमत की पतंगे मिलती है. छोटी-बड़ी हर तरह के साइज की पतंगों के साथ मॉडल वाली पतंग भी उप्लब्ध होती है.