ETV Bharat / state

हरियाली तीज को लेकर रेवाड़ी की बाजारों में छाई रौनक, रंग-बिरंगी पतंगों से सजी मार्केट - etv bharat

शनिवार को देशभर में तीज का पर्व बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया जाएगा, जिसे लेकर शहर के बाजारों में भी रौनक छाई हुई है और लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं.

रेवाड़ी की बाजारों में छाई रौनक
author img

By

Published : Aug 3, 2019, 12:44 AM IST

रेवाड़ीः हरियाली तीज पर बिकने वाले स्पेशल घेवर से लेकर तीज पर उड़ने वाली पतंग भी बाजारों की रौनक बढ़ा रही हैं. दुकानदारों की मानें तो बरेली का मांझा सबसे ज्यादा लोगों को पसंद आ रहा है.

दुकानदारों ने बताया कि कुछ पतंग हम यहीं पर बनाते हैं और कुछ बाहर से लेकर आते हैं. जिसमें ग्राहक ज्यादातर रेवाड़ी कि बनी हुई पतंगे तो कुछ बरेली की पसंद करते है. पतंग विक्रेताओं ने बताया कि वो पिछले 20 सालों से यही काम कर रहे हैं. उनका कहना है कि ये हमारा पुश्तैनी धंधा है जिसे हम सालों से करते चले आ रहे हैं.

क्लिक कर देखें वीडियो

उन्होंने बताया कि शहर की ये मार्केट पतंग वाली गली के नाम से मशहूर है और तीज पर बिकने वाली पतंगे ज्यादातर यहीं से खरीदी जाती है. उन्होंने बताया कि यहां 5 रुपये से लेकर 100 रुपये कीमत की पतंगे मिलती है. छोटी-बड़ी हर तरह के साइज की पतंगों के साथ मॉडल वाली पतंग भी उप्लब्ध होती है.

रेवाड़ीः हरियाली तीज पर बिकने वाले स्पेशल घेवर से लेकर तीज पर उड़ने वाली पतंग भी बाजारों की रौनक बढ़ा रही हैं. दुकानदारों की मानें तो बरेली का मांझा सबसे ज्यादा लोगों को पसंद आ रहा है.

दुकानदारों ने बताया कि कुछ पतंग हम यहीं पर बनाते हैं और कुछ बाहर से लेकर आते हैं. जिसमें ग्राहक ज्यादातर रेवाड़ी कि बनी हुई पतंगे तो कुछ बरेली की पसंद करते है. पतंग विक्रेताओं ने बताया कि वो पिछले 20 सालों से यही काम कर रहे हैं. उनका कहना है कि ये हमारा पुश्तैनी धंधा है जिसे हम सालों से करते चले आ रहे हैं.

क्लिक कर देखें वीडियो

उन्होंने बताया कि शहर की ये मार्केट पतंग वाली गली के नाम से मशहूर है और तीज पर बिकने वाली पतंगे ज्यादातर यहीं से खरीदी जाती है. उन्होंने बताया कि यहां 5 रुपये से लेकर 100 रुपये कीमत की पतंगे मिलती है. छोटी-बड़ी हर तरह के साइज की पतंगों के साथ मॉडल वाली पतंग भी उप्लब्ध होती है.

Intro:रेवाड़ी, 2 अगस्त।
देशभर में कल तीज का पर्व बड़ी ही धूम-धाम से साथ मनाया जाएगा। त्यौहार को लेकर शहर में लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं, वहीं हलवाई भी मिष्ठान बनाने में व्यस्त है।


Body:देशभर में कल तीज का पर्व बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। जिसको लेकर शहर में लोग जमकर खरीदारी कर रहे है, वहीं हलवाई भी मिष्ठान बनाने में व्यस्त हैं। हलवाई तीज पर बिकने वाला स्पेशल मिष्ठान घेवर बना रहे है। तीज पर उड़ने वाली पतंग भी बाजारों की रौनक बढ़ा रही है। दुकानदारों की माने तो बरेली का माझा सबसे जादा बिक रहा है। उन्होंने बताया कि कुछ पतंग हम यहीं पर बनाते हैं, और कुछ बाहर से लेकर आते हैं। ग्राहक जादातर रेवाडी कि बनी हुई पतंगे तो कुछ बरेली की पसंद करते है। लेकिन बरेली में बनने वाला मांझा ग्राहक ज्यादा पसंद करता है। तंग करते हैं।
पतंग विक्रेताओं ने बताया कि हम पिछले 20 वर्षों से यह काम कर रहे हैं, यह हमारा पुश्तेनी धंधा है जिसे हम वर्षों से करते चले आ रहे है। शहर की यह मार्केट पतंग वाली गली के नाम से मशहूर है। तीज पर बिकने वाली ज़्यादातर ख़रीदारी ग्राहक यहीं से करता है। उन्होंने बताया कि यहां 5 रुपये से लेकर 100 रुपये कीमत की पतंगे मिलती है। छोटी-बड़ी हर तरह के साइज़ की पतंगों।के साथ मॉडल वाली पतंग भी उप्लब्ध होती है। चांदतारा, गुड्डी, कट साइज़ व मोदी पतंग भी ख़ूब बिक रही है। यानी कल मोदी जी किसी से बात नही करेंगे सिर्फ़ हवाओं से ही बात करने वाले है। कल आसमान में आपको रंग-बिरंगी पतंगे उड़ती नजर आएंगी, जिनमें आपको मोदी पतंग आकर्षित कर सकती है, क्योंकि कल।मोदी जी हवा से बात करने वाले है।इस पर्व की संध्या पर औरते भी चना बीनकर तीज खेलती है।
बाइट---1 से 3 सभी मांझा विक्रेता।


Conclusion:पतंगों के इस पर्व में मांझे से बचकर रहना और लोगों को भी बचाकर रखना हम सबका फ़र्ज़ है। हर कोई इस पर्व को ख़ुशी से मना सके।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.