ETV Bharat / state

रेवाड़ी में पॉलिटेक्निक के छात्र ने की भैंस की चोरी, 2 आरोपी गिरफ्तार - पॉलिटेक्निक के छात्र ने की भैंस की चोरी

हरियाणा के रेवाड़ी जिले में भैंस और कड़टा चोरी का अनोखा मामला सामने आया है. चोरी की ये वारदात कुछ हटके इसलिए है, क्योंकि इस वारदात में पॉलिटेक्निक का छात्र शामिल है. पुलिस ने इस मामले में दो छात्रों को गिरफ्तार किया है. (Polytechnic student stole buffalo in Rewari)

Polytechnic student stole buffalo in Rewari
रेवाड़ी में पॉलिटेक्निक के छात्र ने की भैंस की चोरी
author img

By

Published : Jan 16, 2023, 6:41 PM IST

रेवाड़ी: हरियाणा के रेवाड़ी जिले में चोरी का एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. रेवाड़ी जिले गांव लाखनौर में प्लॉट की दीवार तोड़कर भैंस और कड़टा चोरी करने की वारदात में शामिल दो लोगों को सदर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. शनिवार की रात दोनों ने खुद ही गांव में वारदात को अंजाम दिया था.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, गांव लाखनौर निवासी अनिल कुमार ने अपने प्लॉट में बने कमरे में भैंस व कटड़ा बांधा हुआ था. शनिवार की देर रात प्लाट की दीवार तोड़कर चोर उसकी भैंस व कटड़ा चोरी कर ले गए. सुबह उसे दोनों पशु गायब मिले.भैंस चोरी कर दो युवक गांव से भाग रहे थे. तभी उनकी गाड़ी साथ लगते गांव बुढ़पुर के किसान के खेत में फंस गई. दोनों ने भैंस व कटड़े को उतार कर एक साइड में बांध दिया. उसके बाद फंसी हुई गाड़ी को निकालने की कोशिश की. खेत में गाड़ी फंसी हुई देख वहां पहरा दे रहे किसान रामेश्वर ने उन्हें देख लिया. किसान रामेश्वर दोनों के पास पहुंचा और फिर गाड़ी को निकलवाने में मदद भी की, लेकिन गाड़ी फंसी रही. बाद में दोनों युवक यह कहते हुए निकल गए कि सुबह गाड़ी को निकाल लेंगे, लेकिन कुछ देर बाद वापस आकर गाड़ी को ले गए.

थोड़ी दूर पर बंधे मिले दोनों पशु: रामेश्वर अलसुबह जब लघुशंका के लिए जाने लगा तो उसे रास्ते में भैंस व कटड़ा बंधा मिला. भैंस और कटड़ा चोरी होने की खबर सुबह पूरे गांव में फैल गई. इसके बाद रामेश्वर ने बताया कि उसे एक भैंस व कटड़ा बंधा मिला है. इसके बाद अनिल वहां पहुंचा और अपनी भैंस व कटड़े की पहचान की. बता दें कि चोरी की वारदात के बाद ठीहरी पहरा देने वाले रामेश्वर ने दोनों को पहचान लिया था. वारदात के बाद गांव पहुंची सदर पुलिस ने चोरी का केस दर्ज कर जांच शुरू की तो पता चला कि दोनों गांव के ही रहने वाले हैं. इसके बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. बताया जा रहा है कि, इसमें से एक पॉलिटेक्निक का छात्र है. पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है.

रेवाड़ी: हरियाणा के रेवाड़ी जिले में चोरी का एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. रेवाड़ी जिले गांव लाखनौर में प्लॉट की दीवार तोड़कर भैंस और कड़टा चोरी करने की वारदात में शामिल दो लोगों को सदर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. शनिवार की रात दोनों ने खुद ही गांव में वारदात को अंजाम दिया था.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, गांव लाखनौर निवासी अनिल कुमार ने अपने प्लॉट में बने कमरे में भैंस व कटड़ा बांधा हुआ था. शनिवार की देर रात प्लाट की दीवार तोड़कर चोर उसकी भैंस व कटड़ा चोरी कर ले गए. सुबह उसे दोनों पशु गायब मिले.भैंस चोरी कर दो युवक गांव से भाग रहे थे. तभी उनकी गाड़ी साथ लगते गांव बुढ़पुर के किसान के खेत में फंस गई. दोनों ने भैंस व कटड़े को उतार कर एक साइड में बांध दिया. उसके बाद फंसी हुई गाड़ी को निकालने की कोशिश की. खेत में गाड़ी फंसी हुई देख वहां पहरा दे रहे किसान रामेश्वर ने उन्हें देख लिया. किसान रामेश्वर दोनों के पास पहुंचा और फिर गाड़ी को निकलवाने में मदद भी की, लेकिन गाड़ी फंसी रही. बाद में दोनों युवक यह कहते हुए निकल गए कि सुबह गाड़ी को निकाल लेंगे, लेकिन कुछ देर बाद वापस आकर गाड़ी को ले गए.

थोड़ी दूर पर बंधे मिले दोनों पशु: रामेश्वर अलसुबह जब लघुशंका के लिए जाने लगा तो उसे रास्ते में भैंस व कटड़ा बंधा मिला. भैंस और कटड़ा चोरी होने की खबर सुबह पूरे गांव में फैल गई. इसके बाद रामेश्वर ने बताया कि उसे एक भैंस व कटड़ा बंधा मिला है. इसके बाद अनिल वहां पहुंचा और अपनी भैंस व कटड़े की पहचान की. बता दें कि चोरी की वारदात के बाद ठीहरी पहरा देने वाले रामेश्वर ने दोनों को पहचान लिया था. वारदात के बाद गांव पहुंची सदर पुलिस ने चोरी का केस दर्ज कर जांच शुरू की तो पता चला कि दोनों गांव के ही रहने वाले हैं. इसके बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. बताया जा रहा है कि, इसमें से एक पॉलिटेक्निक का छात्र है. पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है.

ये भी पढ़ें: हिसार में डॉक्टर के घर चोरी करने घुसे दो आरोपी गिरफ्तार, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर की गई पहचान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.