ETV Bharat / state

पुलिस ने 5 दिन में सुलझाई ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी, चौंकाने वाला खुलासा

15 अप्रैल को खेतों में हुए मर्डर की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. पुलिस ने महज पांच ही दिनों में हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
author img

By

Published : Apr 20, 2019, 9:45 PM IST

रेवाड़ीः नया टहना गांव में पांच दिन पहले हुए ब्लाइंड मर्डर केस की गुत्थी सुलझाते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान उत्तर प्रदेश के जिला अलीगढ़ के गांव कोहरे निवासी गोपाल व जिला हाथरस के गांव करकौली निवासी दीपक के रूप में हुई है. आरोपियों ने अपनी बहन की हत्या का बदला लेने के लिए युवक का मर्डर प्लान किया था.

पुलिस अधीक्षक राहुल शर्मा ने बताया कि टीम ने पांच दिन में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि गौरव की दो शादी हुई थी. जिस लड़की से गौरव की पहली शादी हुई थी, वो उनकी बहन थी. उनका आरोप है कि गौरव ने पहले उनकी बहन की हत्या कर दी थी और बाद में दूसरी शादी कर ली थी. जिसका बदला लेने के लिए दोनों ने गौरव की हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपियों को शनिवार को अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें 24 अप्रैल तक पुलिस रिमांड पर लिया गया है.

ये था मामला
आपको बता दें कि 15 अप्रैल को नया टहना में खेतों में एक 24 वर्षीय युवक का शव बरामद हुआ था. युवक की पहचान अलीगढ़ के गांव भावीगढ़ निवासी गौरव के रूप में हुई थी. युवक की गला घोंट कर और सिर में चोट मार कर हत्या की गई थी. पुलिस ने जांच के दौरान दोनों आरोपी दीपक और गोपाल को गिरफ्तार कर लिया.

रेवाड़ीः नया टहना गांव में पांच दिन पहले हुए ब्लाइंड मर्डर केस की गुत्थी सुलझाते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान उत्तर प्रदेश के जिला अलीगढ़ के गांव कोहरे निवासी गोपाल व जिला हाथरस के गांव करकौली निवासी दीपक के रूप में हुई है. आरोपियों ने अपनी बहन की हत्या का बदला लेने के लिए युवक का मर्डर प्लान किया था.

पुलिस अधीक्षक राहुल शर्मा ने बताया कि टीम ने पांच दिन में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि गौरव की दो शादी हुई थी. जिस लड़की से गौरव की पहली शादी हुई थी, वो उनकी बहन थी. उनका आरोप है कि गौरव ने पहले उनकी बहन की हत्या कर दी थी और बाद में दूसरी शादी कर ली थी. जिसका बदला लेने के लिए दोनों ने गौरव की हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपियों को शनिवार को अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें 24 अप्रैल तक पुलिस रिमांड पर लिया गया है.

ये था मामला
आपको बता दें कि 15 अप्रैल को नया टहना में खेतों में एक 24 वर्षीय युवक का शव बरामद हुआ था. युवक की पहचान अलीगढ़ के गांव भावीगढ़ निवासी गौरव के रूप में हुई थी. युवक की गला घोंट कर और सिर में चोट मार कर हत्या की गई थी. पुलिस ने जांच के दौरान दोनों आरोपी दीपक और गोपाल को गिरफ्तार कर लिया.

पांच दिन में पुलिस ने सुलझाई ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी 
-बहन की हत्या का बदला ने ले के लिए की थी युवक की हत्या 
-शराब पिलाने के बाद की थी गौरव की हत्या 
रेवाड़ी, 20 अप्रैल।
गांव नया टहना में पांच दिन पूर्व हुए ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी सुलझाते हुए रोहडाई थाना पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान उत्तर प्रदेश के जिला अलीगढ़ के गांव कोहरे निवासी गोपाल व जिला हाथरस के गांव करकौली निवासी दीपक के रूप में हुई है। आरोपियों ने अपनी बहन की हत्या का बदल लेने के लिए युवक की हत्या की थी। 
पुलिस अधीक्षक राहुल शर्मा ने हत्या की गुत्थी को सुलझाने के लिए रोहडाई थाना एसएचओ रविंद्र कुमार के नेतृत्व में टीम गठित की थी। टीम ने पांच दिन में भरसक प्रयासों के बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जांच कर्ता एएसआइ ओमप्रकाश ने बताया कि 15 अप्रैल को नया टहना में खेतों में एक 24 वर्षीय युवक का शव बरामद हुआ था। युवक की पहचान जिला अलीगढ़ के गांव भावीगढ़ निवासी गौरव के रूप में हुई थी। युवक की गला घोंट कर व सिर में चोट मार कर हत्या की गई थी। पुलिस ने जांच के बाद दोनों आरोपी दीपक व गोपाल को शुक्रवार की शाम गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि गौरव की दो शादी हुई थी। जिस लड़की से गौरव की पहली शादी हुई थी, वह उनकी बहन लगती थी। गौरव ने उनकी बहन की हत्या कर दी थी तथा बाद में दूसरी शादी कर ली थी। इसी बात को लेकर वे गौरव से रंजिश रखते थे। 
 14 अप्रैल की रात को वे गौरव को गुरुग्राम के बादशाहपुर से मोटरसाइकिल पर लेकर नया टहना में लेकर आये थे। यहां आकर उन्होंने गौरव के साथ बैठ कर शराब पी तथा नशा होने के बाद गौरव की हत्या कर दी। आरोपी गौरव की मोटरसाइकिल व पहचान से संबंधित सभी कागजात लेकर वहां से चले गए। पुलिस ने आरोपियों को शनिवार को अदालत में पेश किया, जहां उन्हें 24 अप्रैल तक पुलिस रिमांड पर लिया गया है। रिमांड के दौरान पुलिस हत्या में शामिल अन्य आरोपियों, मोटरसाइकिल व दस्तावेजों का पता लगाने का प्रयास करेगी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.