रेवाड़ी: जिले में पुलिस ने अवैध शराब के मामले में दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके पास से कई शराब की पेटियां भी बरामद की हैं. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
बता दें कि मॉडल टाउन थाना पुलिस ने अवैध रूप से शराब ले जाने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से देशी शराब की 190 पेटी बरामद की है. रेवाड़ी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है. थाना प्रभारी विजेंद्र सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि शहर के दिल्ली रोड स्थित एक शराब ठेका पर अवैध रूप से शराब की पिकअप भरकर लाई गई है.
सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. वहां पहुंचने के बाद जब पुलिस ने शराब लाने का परमिट मांगा तो चालक और शराब उतार रहे श्रमिक दस्तावेज पेश नहीं कर सकें.
इसके बाद पुलिस ने पिकअप गाड़ी सहित अवैध शराब को अपने कब्जे में ले लिया है. देसी शराब की 190 पेटियां बरामद कर बिहार के समस्तीपुर निवासी विकास कमती और अरविंद नाम के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में आज भी बारिश से राहत नहीं, अगले 2 घंटों में जमकर बरसेंगे बादल
वहीं मॉडल टाउन थाना पुलिस ने ही एक अन्य मामले में गढ़ी बोलनी रोड पर जांच के दौरान 5 लोगों को गिरफ्तार करके उनके पास से शराब की 3 पेटियां बरामद की है. सभी आरोपियों की पहचान हो गई है. बता दें कि रेवाड़ी पुलिस ने अवैध शराब को रोकने के लिए अभियान चलाया हुआ है, ताकि शहर को अवैध शराब की बिक्री से मुक्त कर सकें.