रेवाड़ी :कोसली से एक प्लाईवुड व्यापारी के साले का अपहरण हो (Trader brother in Law kidnapped in Rewari) गया. अपहरण करने वाले उसकी वरना गाड़ी भी अपने साथ ले गए साथ ही रात 11 बजे फोन कर साले को छोड़ने की एवेज में लाखों रुपए की डिमांड की. कोसली पुलिस ने किडनैपिंग का केस दर्ज कर लिया है.
कोसली के गांव कान्हड़वास निवासी राजबीर ने कोसली में ही प्वाईवुड का शोरूम है. इसी शोरूम पर उसका साला बलवान भी काम करता है. उसके पास एक सफेद रंग की वरना गाड़ी है, जिसे ठीक कराने के लिए उसने कोसली कस्बा में ही एक गैराज पर खड़ा किया हुआ है. बुधवार की देर शाम गाड़ी ठीक होने पर बलवान स्कूटी लेकर गैराज में गाड़ी लेने गया था तभी एक गाड़ी में सवार होकर आए जीतू, प्रदीप, संदीप, सैंडी ने बलवान को किडनैप कर अपनी गाड़ी में डाल लिया और उसकी वरना गाड़ी भी साथ ले गए जैसे ही राजबीर को बलवान के किडनैप होने की जानकारी मिली तो उसने पुलिस को शिकायत दी. कोसली पुलिस ने अपहरण का केस दर्ज कर लिया.
राजबीर का आरोप है कि रात करीब 11 बजे अपहरण करने वाले लोगों ने फोन कर उसके साले बलवान से बात कराई और बलवान ने बताया कि उससे पैसों की डिमांड की जा रही है. पैसे मिलने पर ही वह उसे छोड़ेंगे. हालांकि अभी तक बलवान का कुछ पता नहीं चल पाया है. पुलिस टीमें अब आरोपियों की लोकेशन के आधार पर उनकी तलाश कर रही है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, मामला पैसों के लेनदेन का लग रहा है. हालांकि असली सच्चाई तो आरोपियों के गिरफ्त में आने के बाद ही पता चल पाएगी.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP