रेवाड़ी: ड्यूटी पूरी करने के बाद सोए कर्मचारी पर एक पिकअप चालक ने गाड़ी चढ़ा दी जिससे कर्मचारी की मौत हो (accident in rewari) गई. बताया जा रहा है कि एक कंपनी में तैनात कर्मचारी बेदीलाल अपनी ड्यूटी पूरी करने के बाद कंपनी परिसर में ही सो गया था. हादसे में बुरी तरह जख्मी कर्मचारी को फौरन अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालत ज्यादा बिगड़ने पर साथी कर्मचारी उसे सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.वहीं कसौला पुलिस स्टेशन (Kasaula Police Station Rewari) में आरोपी पिकअप चालक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.
जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के जिला जौनपुर के तियेरा गांव का रहने वाला विनोद कुमार और अपने चचेरे भाई बेदीलाल जिसकी उम्र 33 साल की बताई जा रही है के साथ बावल सेक्टर-7 के पास बनी एक कंपनी में काम करता था.दोनों रात में ड्यूटी पूरी करने के बाद कंपनी परिसर में ही सो गए. इसी दौरान पीने का पानी पहुंचाने वाली पिकअप गाड़ी वहां आई. पिकअप चालक ने लापरवाही से वहां सो रहे बेदीलाल पर गाड़ी चढ़ा दी. गंभीर रूप से घायल बेदीलाल को विनोद जख्मी हालत में बावल के एक प्राइवेट अस्पताल में लेकर पहुंचा. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे रेफर कर दिया गया.
विनोद और उसका सहकर्मी बेदीलाल को बावल के सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. कसौला पुलिस ने विनोद कुमार की शिकायत पर आरोपी पिकअप चालक के खिलाफ केस दर्ज कर आरोपी चालक की तलाश कर रही (Rewari crime news) है.
यह भी पढ़ें-फौज की तैयारी के लिए दौड़ लगा रहे 5 युवकों को कार ने मारी टक्कर, 2 की मौत, 3 घायल