ETV Bharat / state

कुट्टू के आटे में मिलावट का मामला: रेवाड़ी में सीएम फ्लाइंग ने 250kg आटे का लिया सैंपल

author img

By

Published : Mar 25, 2023, 8:46 PM IST

नवरात्रि के पावन पर्व पर लोग उपवास कर रहे हैं. लेकिन हरियाणा में उपवास के दौरान कुट्टू का आटा खाने से लोग बीमार हो रहे हैं. मामले की गंभीरता को देखते हुए सीएम फ्लाइंग की टीम लगातार छापेमारी कर रही है. रेवाड़ी सीएम फ्लाइंग की टीम ने शनिवार को जगह-जगह छापेमारी की है.

People sick after eating buckwheat flour in rewari
कुट्टू का आटा खाने से लोग बीमार

रेवाड़ी: नवरात्रि के व्रत में इस्तेमाल होने वाला कुट्टू का आटा जानलेवा बनता जा रहा है. इस आटे का सेवन करने वाले लोग लगातार बीमार होते जा रहे हैं. इस कुट्टू के आटे में मिलावट की बात भी सामने आ रही है. इसकी जांच को लेकर रेवाड़ी सीएम फ्लाइंग की टीम ने घारूहेडा में एक दुकान पर छापेमारी कर 250 किलो कुट्टू के आटे के सैंपल लिए है. जिसको तुरंत प्रभाव से लैब में भिजवा दिया है.

कुट्टू के आटे से ही हरियाणा के सोनीपत में 200 लोग बीमार हो गए थे. वहीं सोनीपत मैं कुट्टू का आटा खाने से शनिवार को एक युवक की मौत की खबर भी सामने आई है. लेकिन रेवाड़ी में सीएम फ्लाइंग ने शनिवार को कुट्टू के आटे बेचने वाले दुकानदार पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की है. दरअसल, नवरात्रि में व्रत में सबसे ज्यादा कुट्‌टू का आटा इस्तेमाल किया जाता है. बीते 3 दिनों से प्रदेशभर के कई जिलों में कुट्टू के आटे का सेवन करने से सैकड़ों लोगों के स्वास्थ्य पर असर पड़ा है.

जिला सोनीपत में 200 से ज्यादा लोग बीमार हो गए हैं. जिसके बाद से ही पूरे प्रदेश में स्पेशल ड्राइव चलाई जा रही है. सीएम फ्लाइंग के अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई पूरे प्रदेश में लगातार जारी रहेगी. सीएम फ्लाइंग रेवाड़ी की टीम को जानकारी मिली थी, कि धारूहेड़ा कस्बा स्थित गायत्री सुपर बाजार में कुट्‌टू के आटे का बड़ा स्टॉक रखा हुआ है.

ये भी पढ़ें: कुट्टू का आटा खाने से हरियाणा में एक व्यक्ति की मौत, इलाज के दौरान तोड़ा दम

सूचना के बाद सीएम फ्लाइंग ने स्वास्थ्य विभाग से संपर्क किया और फिर छापेमारी की. इस दौरान 250 किलोग्राम कुट्‌टू का आटा सुपर बाजार में रखा मिला. जिसकी सैंपलिंग की गई है. सीएम फ्लाइंग का कहना है कि कुट्‌टू के आटे को लेकर चैकिंग लगातार जारी रहेगी. सीएम फ्लाइंग व डॉक्टर की टीम ने भी रेवाड़ी की जनता से भी अपील की है कोई भी व्रत रखने वाले लोग कुट्टू के आटे का प्रयोग न करें.

रेवाड़ी: नवरात्रि के व्रत में इस्तेमाल होने वाला कुट्टू का आटा जानलेवा बनता जा रहा है. इस आटे का सेवन करने वाले लोग लगातार बीमार होते जा रहे हैं. इस कुट्टू के आटे में मिलावट की बात भी सामने आ रही है. इसकी जांच को लेकर रेवाड़ी सीएम फ्लाइंग की टीम ने घारूहेडा में एक दुकान पर छापेमारी कर 250 किलो कुट्टू के आटे के सैंपल लिए है. जिसको तुरंत प्रभाव से लैब में भिजवा दिया है.

कुट्टू के आटे से ही हरियाणा के सोनीपत में 200 लोग बीमार हो गए थे. वहीं सोनीपत मैं कुट्टू का आटा खाने से शनिवार को एक युवक की मौत की खबर भी सामने आई है. लेकिन रेवाड़ी में सीएम फ्लाइंग ने शनिवार को कुट्टू के आटे बेचने वाले दुकानदार पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की है. दरअसल, नवरात्रि में व्रत में सबसे ज्यादा कुट्‌टू का आटा इस्तेमाल किया जाता है. बीते 3 दिनों से प्रदेशभर के कई जिलों में कुट्टू के आटे का सेवन करने से सैकड़ों लोगों के स्वास्थ्य पर असर पड़ा है.

जिला सोनीपत में 200 से ज्यादा लोग बीमार हो गए हैं. जिसके बाद से ही पूरे प्रदेश में स्पेशल ड्राइव चलाई जा रही है. सीएम फ्लाइंग के अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई पूरे प्रदेश में लगातार जारी रहेगी. सीएम फ्लाइंग रेवाड़ी की टीम को जानकारी मिली थी, कि धारूहेड़ा कस्बा स्थित गायत्री सुपर बाजार में कुट्‌टू के आटे का बड़ा स्टॉक रखा हुआ है.

ये भी पढ़ें: कुट्टू का आटा खाने से हरियाणा में एक व्यक्ति की मौत, इलाज के दौरान तोड़ा दम

सूचना के बाद सीएम फ्लाइंग ने स्वास्थ्य विभाग से संपर्क किया और फिर छापेमारी की. इस दौरान 250 किलोग्राम कुट्‌टू का आटा सुपर बाजार में रखा मिला. जिसकी सैंपलिंग की गई है. सीएम फ्लाइंग का कहना है कि कुट्‌टू के आटे को लेकर चैकिंग लगातार जारी रहेगी. सीएम फ्लाइंग व डॉक्टर की टीम ने भी रेवाड़ी की जनता से भी अपील की है कोई भी व्रत रखने वाले लोग कुट्टू के आटे का प्रयोग न करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.