ETV Bharat / state

रेवाड़ी में ग्रामीणों का प्रदर्शन, गुजरवास टोल प्लाजा फ्री करने की मांग - Kosli in Rewari

रेवाड़ी जिले के कोसली-कनीना स्टेट हाइवे पर गुजरवास टोल प्लाजा (people protest in rewari) के आस-पास रहने वाले करीब 10 गांवों के ग्रामीणों ने गुजरवास टोल प्लाजा पर धरना दिया. ग्रामीण अपने वाहनों को टोल फ्री (Gujarvas toll free) कराने की मांग कर रहे थे.

Protest against toll tax in Rewari Villagers Agreed after Gujarvas toll free
टोल टैक्स के विरोध में धरने पर बैठे ग्रामीण, गुजरवास टोल प्लाजा फ्री कराकर ही माने
author img

By

Published : Dec 5, 2022, 4:43 PM IST

Updated : Dec 5, 2022, 5:04 PM IST

रेवाड़ी: जिले के कोसली कस्बे के ग्रामीणों ने सोमवार को गुजरवास टोल प्लाजा (people protest in rewari) पर धरना दिया. ग्रामीण आस-पास के गांवों के ग्रामीणों और यहां के निजी स्कूलों के वाहनों को टोल फ्री (rewari gujarvas toll plaza) करने की मांग कर रहे थे. आखिरकार ग्रामीणों की मांग को मान लिया गया. इसके बाद ही ग्रामीणों ने अपना धरना समाप्त किया. जानकारी के अनुसार कोसली-कनीना स्टेट हाइवे पर कुछ समय पहले ही टोल प्लाजा बनाया गया है.

इस पर आस-पास के ग्रामीणों के वाहनों से भी टोल टैक्स वसूला जा रहा था. ग्रामीणों का कहना है कि टोल प्लाजा संचालक से बार-बार आग्रह करने के बावजूद टोलकर्मी ग्रामीणों के वाहनों से टोल वसूल रहे थे. आखिरकार सोमवार को नाराज ग्रामीण बड़ी संख्या में एकत्रित हुए. निजी स्कूल संचालक भी ग्रामीणों के समर्थन में आ गए. ग्रामीण और निजी स्कूल संचालक साथ मिलकर टोल प्लाजा पर पहुंचे और धरने पर बैठ गए.

पढ़ें: Students protest in Faridabad: ग्रामीणों ने स्कूल गेट पर जड़ा ताला, प्रशासन के खिलाफ की जमकर नारेबाजी

आखिरकार ग्रामीणों ने टोल टैक्स को फ्री करा लिया. ग्रामीणों का कहना है कि टोल टैक्स के आस-पास के करीब 10 गांव और यहां के निजी स्कूल बसों को टोल टैक्स से छूट मिलनी चाहिए. उन्होंने टोल की वसूली बंद होने तक धरना देने की चेतावनी दी थी. टोल फ्री कराने की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों की समझाइश की.

पढ़ें: करनाल में लगे खालिस्तान मुर्दाबाद के नारे, ग्रामीणों ने किया जुंडला चौकी का घेराव, जमकर किया हंगामा

रेवाड़ी: जिले के कोसली कस्बे के ग्रामीणों ने सोमवार को गुजरवास टोल प्लाजा (people protest in rewari) पर धरना दिया. ग्रामीण आस-पास के गांवों के ग्रामीणों और यहां के निजी स्कूलों के वाहनों को टोल फ्री (rewari gujarvas toll plaza) करने की मांग कर रहे थे. आखिरकार ग्रामीणों की मांग को मान लिया गया. इसके बाद ही ग्रामीणों ने अपना धरना समाप्त किया. जानकारी के अनुसार कोसली-कनीना स्टेट हाइवे पर कुछ समय पहले ही टोल प्लाजा बनाया गया है.

इस पर आस-पास के ग्रामीणों के वाहनों से भी टोल टैक्स वसूला जा रहा था. ग्रामीणों का कहना है कि टोल प्लाजा संचालक से बार-बार आग्रह करने के बावजूद टोलकर्मी ग्रामीणों के वाहनों से टोल वसूल रहे थे. आखिरकार सोमवार को नाराज ग्रामीण बड़ी संख्या में एकत्रित हुए. निजी स्कूल संचालक भी ग्रामीणों के समर्थन में आ गए. ग्रामीण और निजी स्कूल संचालक साथ मिलकर टोल प्लाजा पर पहुंचे और धरने पर बैठ गए.

पढ़ें: Students protest in Faridabad: ग्रामीणों ने स्कूल गेट पर जड़ा ताला, प्रशासन के खिलाफ की जमकर नारेबाजी

आखिरकार ग्रामीणों ने टोल टैक्स को फ्री करा लिया. ग्रामीणों का कहना है कि टोल टैक्स के आस-पास के करीब 10 गांव और यहां के निजी स्कूल बसों को टोल टैक्स से छूट मिलनी चाहिए. उन्होंने टोल की वसूली बंद होने तक धरना देने की चेतावनी दी थी. टोल फ्री कराने की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों की समझाइश की.

पढ़ें: करनाल में लगे खालिस्तान मुर्दाबाद के नारे, ग्रामीणों ने किया जुंडला चौकी का घेराव, जमकर किया हंगामा

Last Updated : Dec 5, 2022, 5:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.