रेवाड़ी: कोरोना वायरस संक्रमण से लड़ने के लिए पूरा देश पीएम नरेंद्र मोदी के आह्वान पर एकजुट दिखाई दिया. वहीं लोगों ने रात 9:00 बजे से 9 मिनट तक अपने घरों की लाइटें बंद कर दीये, मोमबत्ती और टॉर्च जलाकर देश की एकजुटता में भागीदारी दर्ज की.
पीएम मोदी के आह्वान पर रात 9:00 बजे रेवाड़ी शहर की लाइटें एक साथ बंद हो गई और शहर वासियों ने मिट्टी के दीये जलाकर आदेशों की अनुपालन कर एकजुटता का परिचय दिया. 9 मिनट वाली इस दिवाली में खूब पटाखे भी चले और लोगों ने अपने घरों पर रहकर ही दीये, मोमबत्ती और टोर्च जलाकर लक्ष्मण रेखा के नियम का भी पालन किया.
लोगों ने एकजुटता दिखाते हुए पीएम मोदी का नाम फूलों से लिखकर उस पर दीपक जलाए. हाथों में तिरंगा लिए देशभक्ति की भावना के साथ हर इंसान आज कोरोना संक्रमण की लड़ाई में एक साथ खड़ा दिखाई दिया. 9 मिनट वाली इस दिवाली से एक बात तो साफ हो जाती है कि समस्या चाहे कितनी भी बड़ी क्यों ना हो देश के लोग एकजुट होकर सामना करने को तौयार हैं.
ये भी पढ़ें: प्रधानमंत्री की अपील पर उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने जलाए दीप