ETV Bharat / state

बिजली विभाग में काम हो तो ना जाएं दफ्तर, साहब की गाड़ी खराब है काम नहीं होगा

रेवाड़ी के बिजली निगम कार्यालय में परेशान लोग धक्के खा रहे हैं. भीड़ पिछले 5 दिनों से अपने खराब मीटर बदलवाने और मीटर से सम्बंधित शिकायतों के लिए रोजमर्रा के काम छोड़कर विभाग के चक्कर लगा रही है, लेकिन यहां अधिकारी की गाड़ी खराब होने के कारण दफ्तर ना आने के बहाने बनाए जा रहे हैं.

author img

By

Published : Jul 23, 2019, 11:05 PM IST

बिजली निगम की लापरवाही से परेशान उपभोक्ता

रेवाडी: प्रदेश की मनोहर सरकार भले ही सबका साथ सबका विकास का नारा देते न थकती हो, लेकिन कुछ लापरवाह अधिकारी और कर्मचारी सरकार के इस नारे को पलीता लगाने से बाज नहीं आ रहे हैं. ताजा मामला रेवाड़ी से आया है. यहां अपने खराब मीटर को बदलवाने और उन्हें चेक करवाने आए बिजली उपभोक्ताओं की कोई सुनवाई नहीं हो रही है.

बिजली निगम की लापरवाही से परेशान उपभोक्ता

परेशान उपभोक्ताओं का कहना है कि वे सब अपने बिजली मीटर से सम्बंधित शिकायतों को लेकर पिछले कई दिनों से विभाग के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन कभी इन्हें यह कहकर वापस भेज दिया जाता है कि आज संबंधित अधिकारी नहीं है, कभी अधिकारी की गाड़ी खराब हो गई और साहब नहीं आए जैसे बहाने बनाकर इन्हें परेशान किया जा रहा है, जिससे वे अपने रोजमर्रा के काम भी नहीं कर पा रहे हैं.

वहीं विभाग के एक अधिकारी ने इनकी शिकायतों पर गौर तो फरमाया, लेकिन काम फिर भी नहीं हुआ, क्योंकि वहां शिकायतों से सम्बंधित अधिकारी मौजूद नहीं था. विभाग के एक अधिकारी का कहना है कि स्टाफ की कमी और विभागीय अवकाश के कारण देरी हो जाती है.

रेवाडी: प्रदेश की मनोहर सरकार भले ही सबका साथ सबका विकास का नारा देते न थकती हो, लेकिन कुछ लापरवाह अधिकारी और कर्मचारी सरकार के इस नारे को पलीता लगाने से बाज नहीं आ रहे हैं. ताजा मामला रेवाड़ी से आया है. यहां अपने खराब मीटर को बदलवाने और उन्हें चेक करवाने आए बिजली उपभोक्ताओं की कोई सुनवाई नहीं हो रही है.

बिजली निगम की लापरवाही से परेशान उपभोक्ता

परेशान उपभोक्ताओं का कहना है कि वे सब अपने बिजली मीटर से सम्बंधित शिकायतों को लेकर पिछले कई दिनों से विभाग के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन कभी इन्हें यह कहकर वापस भेज दिया जाता है कि आज संबंधित अधिकारी नहीं है, कभी अधिकारी की गाड़ी खराब हो गई और साहब नहीं आए जैसे बहाने बनाकर इन्हें परेशान किया जा रहा है, जिससे वे अपने रोजमर्रा के काम भी नहीं कर पा रहे हैं.

वहीं विभाग के एक अधिकारी ने इनकी शिकायतों पर गौर तो फरमाया, लेकिन काम फिर भी नहीं हुआ, क्योंकि वहां शिकायतों से सम्बंधित अधिकारी मौजूद नहीं था. विभाग के एक अधिकारी का कहना है कि स्टाफ की कमी और विभागीय अवकाश के कारण देरी हो जाती है.

Intro:अधिकारी सोए, जनता रोए...
साहब की गाड़ी खराब है, अभी नहीं आए
बिजली निगम कार्यालय के चक्कर काटने को विवश उपभोक्ता
रेवाडी, 23 जुलाई।
एंकर: प्रदेश की मनोहर सरकार भले ही सबका साथ सबका विकास का नारा देते न थकती हो, लेकिन कुछ लापरवाह और निक्कमे अधिकारी व कर्मचारी सरकार के इस नारे को पलीता लगाने से बाज नहीं आ रहे हैं। इसका जीता जागता उद्धारण रेवाड़ी में उस वक्त देखने को मिला, जब अपने खराब मीटर को बदलवाने और उन्हें चैक करवाने आये बिजली उपभोक्ताओं की कोई सुनवाई न होने की स्थिति में उन्हें मीडिया का सहारा लेना पड़ा।Body:आपको बता दें कि रेवाडी के बिजली निगम कार्यालय में दिखाई दे रही उपभोक्ताओं की यह भीड़ पिछले 5 दिनों से अपने खराब मीटर बदलवाने या मीटर से सम्बंधित शिकायतों के लिये रोज़मर्रा के काम छोड़ विभाग के चक्कर लगा रही है, लेकिन यहां इनकी सुनने वाला शायद नहीं है। क्या कहना है इस बारे में उपभोक्ताओं और अधिकारियों का, आप खुद ही सुनिये इन्हीं की जुबानी।
इसे लेकर जब हमारे संवाददाता ने इन परेशान उपभोक्ताओं से बात की तो इनका कहना था कि वे सब अपने बिजली मीटरों से सम्बंधित शिकायतों को लेकर पिछले कई दिनों से विभाग के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन कभी इन्हें यह कहकर वापस भेज दिया जाता है कि आज सम्बंधित अधिकारी नहीं है तो कभी अधिकारी की गाड़ी खराब हो गई और साहब नहीं आये जैसे बहाने बनाकर इन्हें परेशान किया जा रहा है, जिससे वे अपने रोजमर्रा के काम भी नहीं कर पा रहे हैं।
मीडिया की दखलंदाजी के बाद विभाग के एक अधिकारी ने इनकी शिकायतों पर गौर तो फरमाया, लेकिन काम फिर भी नहीं हुआ, क्योंकि वहां शिकायतों से सम्बंधित अधिकारी जो मौजूद नहीं था।
विभाग के एक अधिकारी ने मीडिया को सफाई देते हुए कहा कि ऐसा नहीं है कि उपभोक्ताओं की शिकायतों को नहीं सुना जाता हो, लेकिन कई बार स्टाफ की कमी और विभागीय अवकाश के कारण देरी हो जाती है।
बाइट: उपभोक्ता
बाइट: कार्यकारी अभियंता, बिजली विभाग रेवाड़ीConclusion:अब देखना होगा कि विभाग लोगों को इस समस्या से कब तक निजात दिला पाता है या फिर उन्हें इसी तरह विभाग के चक्कर काटने होंगे।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.